लखनऊ: यूपी सरकार (Uttar pradesh Government) बुधवार 18 अगस्त को प्रदेश सरकार वित्तीय साल 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी। प्रदेश की योगी सरकार आज अपने कार्यकाल का अंतिम और 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट (supplementary budget) सदन में पेश करेगी। बजट का आकार 35 हजार करोड़ होने का अनुमान है। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के बीच आ रहे इस अनुपूरक बजट में सरकार की प्रतिबद्धताएं और प्राथमिकताओं को पूरा करने का प्रबंध नजर आएगा।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार अनुपूरक बजट के जरिये सीएम की घोषणाओं और अगले छह महीने में पूरी की जा सकने वाली परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने की प्रयास करेगी।
कई वर्गों को तोहफे दे सकती सरकार
सरकार समाज के कई वर्गों को तोहफे दे सकती है। मानदेय पर कार्य कर रहे कार्मिकों का मानदेय बढ़ाने के साथ ही स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के लिए अलावा बजट आवंटन किया जा सकता है। अनुपूरक प्रस्तावों में एक्सप्रेस-वे और धार्मिक स्थलों के विकास, किसानों और कोविड पीड़ितों की सहायता को लेकर चल रही और प्रस्तावित योजनाओं के लिए रकम की व्यवस्था होगी।
इन योजनाओं को मिल सकती है अच्छी धनराशि
वाराणसी में चल रहे श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरीडोर प्रोजेक्ट के साथ ही वाराणसी के औद्योगिक क्षेत्र की योजनाओं, गोरखपुर की योजनाओं के साथ ही अयोध्या की विकास योजनाओं के लिए सरकार इसके माध्यम से अच्छी खासी रकम दे सकती है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरीडोर, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस जैसे प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए भी रकम दिए जाने की आसार है।
विपक्ष के द्वारा हंगामा होने की उम्मीद
विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है और इस दौरान विपक्ष के द्वारा हंगामा होने की भी बड़ी आशा है। सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। विपक्ष के कई बड़े नेता बैलगाड़ी और ट्रैक्टर से सदन तक पहुंचे थे। इसी कड़ी में आज, दूसरे दिन विपक्ष के प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा के सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर लिया गया है जिससे कि विपक्ष अपना विरोध सीमा के भीतर ही कर पाए।