Elon Musk Perfume: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क अब परफ्यूम सेल्समैन बन गए हैं और ट्विटर पर परप्यूम की शीशियां बेच रहे हैं। यदि आप सोच रहे हैं कि यह असत्य है तो आप उनके ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर जा सकते हैं। वहां उन्होंने बायो में ‘परफ्यूम सेल्समैन ’ लिखा हुआ है।
दरअसल उन्होंने एक परफ्यूम लॉन्च किया है। इस बात की जानकारी एलन मस्क ने स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। इतनी ही नहीं वह स्वयं ही लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि उनकी परफ्यूम खरीद लें।
कितनी है परफ्यूम की कीमत
ट्विटर पर मस्क ने अपनी कंपनी की वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया है। ‘बर्न्ट हेयर’ परफ्यूम की वेबसाइट पर मूल्य 100 $ है।
इंडियन कस्टमर के लिए इसकी मूल्य 8,400 रुपए रखी गई है। हालांकि भारतीय कस्टमर्स को यह 11,400 रुपये के पड़ेगी क्योंकि इस पर इंटरनेशनल शिपिंग चार्ज 300 रुपये लगाया जाएगा।