कोलंबो, प्रेट्र। श्रीलंका ने अपने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को एक अगस्त से खोलने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। श्रीलंका सरकार का कहना है कि उसे अभी विदेश में फंसे श्रीलंकाई नागरिकों को वापस लाने का इंतजाम करना है।
कोरोना के चलते श्रीलंका ने सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बंद कर दिए थे
श्रीलंका ने वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने पर मार्च में ही अपने सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बंद कर दिए थे, लेकिन सरकार एक अगस्त से इन हवाई अड्डों को फिर से खोलना चाहती थी चूंकि अप्रैल से लेकर अब कोविड-19 का कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है।
कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब एक अगस्त को नहीं खुलेगा: एयरपोर्ट अथारिटी के चेयरमैन
हालांकि एयरपोर्ट अथारिटी के चेयरमैन पूर्व मेजर जनरल जीए चंद्रसिरी ने कहा कि कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब एक अगस्त को नहीं खुलेगा। इसे बाद में खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे खोलने में देर इसलिए हो रही है क्योंकि विदेश में काम करने वाले बहुत से श्रीलंकाई नागरिकों को दूसरे देशों से वापस लाना है। हम अब तक 12 हजार लोगों को वापस ला चुके हैं और 40 हजार श्रीलंकाई नागरिकों को वापस लाना अभी बाकी है।