नई दिल्ली. अपने प्यार की खातिर गैरकानूनी ढंग से चार बच्चों के साथ हिंदुस्तान आई पाकिस्तान की सीमा हैदर बीते एक महीने से भी अधिक वक्त से लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं. उत्तर प्रदेश एटीएस उनसे कथित टेरर लिंक को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. इसी बीच सीमा हैदर की एक डुप्लीकेट भी अचानक सामने आ गई है. हूबहू सीमा जैसी शक्ल, तेवर और अदाओं वाली इस स्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मन में प्रश्न उठना लाजमी है कि आखिर यह स्त्री कौन है जो सीमा हैदर जैसी दिखती है और अचानक यह सामने क्यों आ गई है. आइये हम आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं
दरअसल, कराची की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा को लेकर एक फिल्म बन रही है. यह फिल्म से पहले कलाकारों के चयन को लेकर ऑडीशन के दौरान का वीडियो है. वायरल वीडियो में दिख रही स्त्री सीमा हैदर के भूमिका को निभाने के लिए ऑडीशन देने आई है. सचिन और सीमा की लव स्टोरी को लेकर बन रही फिल्म का नाम कराची टू नोएडा है. इस वायरल वीडियो में दिख रही स्त्री को पहली नजर में देखने के बाद हर कोई यह कह रहा है कि ये तो सीमा हैदर है.
यह फिल्म जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन की तरफ से बनाई जा रही है. प्रोड्यूसर अमित जानी इस फिल्म को बना रहे हैं. आठ अगस्त को ही उन्होंने सीमा-सचिन पर फिल्म बनाने की बात बताई थी. अगले ही दिन उन्होंने राष्ट्र भर से एक्ट्रेस और मॉडल के इंटरव्यू लेने प्रारम्भ कर दिए. फिल्म की शूटिंग सितंबर में प्रारम्भ होगी. अभी कलाकारों को फाइनल करने का काम जारी है. कहा जा रहा है कि नवंबर में फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा.