नई दिल्ली. भारत के राष्ट्रपति के हाथों से सीधे खेल पुरस्कार प्राप्त करना सबसे ज्यादा अच्छा होता लेकिन कुछ खिलाड़ी फिर भी खुश हैं कि सरकार उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने के लिये वर्चुअल समारोह आयोजित कर रही है. राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर पहली बार ऐसा होगा कि चुने खिलाड़ियों, कोचों और खेल विकास संस्थानों के प्रतिनिधियों को वर्चुअल समारोह में पुरस्कार मिलेंगे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरूवार को बताया कि 74 विजेताओं में से 65 इस समारोह में शामिल होंगे . राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आनलाइन पुरस्कार प्रदान करेंगे और देश के विभिन्न भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्रो से पुरस्कार विजेता इस समारोह में हिस्सा लेंगे. इस साल के पांच खेल रत्न में से एक टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा, ‘हमें इस तथ्य को स्वीकार करना होगा कि इस महामारी से जीवन स्थिर हो गया है लेकिन मैं इस समारोह के लिये भी काफी उत्साहित हूं.
नौ पुरस्कार विजेता इसका हिस्सा नहीं बन पायेंगे
वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रांकिरेड्डी समेत इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार पाने वाले तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद 29 अगस्त को आनलाइन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे . साइ के बयान के अनुसार ,’इस साल सात श्रेणियों में 74 पुरस्कार दिये जायेंगे . इनमें से 65 विजेता समारोह में शामिल होंगे जबकि नौ पुरस्कार विजेता अलग अलग कारणों से इसका हिस्सा नहीं बन पायेंगे . इनमें से कोई पृथकवास पर है, कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो कोई देश से बाहर है .’ इसमें कहा गया ,’तीन पुरस्कार विजेता कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भाग नहीं ले सकेंगे . सभी केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये सारे बंदोबस्त किये जा रहे हैं .’ अर्जुन पुरस्कार विजेता सात्विक साइराज ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की .