आज के समय में हर कोई इन मुंहासों से परेशान है चाहे वो लड़का हो या लड़की, छोटा हो या बड़ा सभी इन मुंहासों से छुट करा पाना चाहते है, क्यों कि आप का चेरहे कितना भी खूबसूरत हो अगर उसे में एक भी मुंहासा निकल आए तो आपकी पुरी खूबसूरती ख़राब हो जाती है और फिर आप उस पर मेकअप करे के उसको छुपाने कि कोशिश करते है लेकिन आपकी वो पुरी कोशिश बेकार हो जाती है.
मेकअप ना कर के आप अपने खान-पान की और साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखे. हर किसी की चाह अपनी अलग पहचान बनाने की है लेकिन जब किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर मुंहासे हो जाते है तो यह उसके कॉन्फिडेंस को बहुत कम कर देता है. उसके मन में खुद के लिए हीन-भावना आने लगती है, वह व्यक्ति लोगो से मिलने में कतराने भी लगता है.
जो आपके चेहरे को बेजान वा बेरौनक बनाते हैं जिसके कारण आपमें हींभावना का भाव आ जाता हैं, और कही भी जाने में शर्मिंदिगी महसूस होती हैं. अगर आप इन्ही दाग धब्बो से तंग आगये हैं और आप अपनी पर्सनालिटी को निखारना चाहते हैं और गोरा रांफ पाना चाहते हैं
मुंहासे क्या है :
मुंहासों के कई रूप होते है जैसे-पसदार मुंहासे, बिना पस कील के रूप में, काले खूटें के रूप में आदि, मुंहासे या पिटिका त्वचा की एक स्थिति है जो सफेद, काले और जलने वाले लाल दाग के रूप में दिखते हैं, यह लगभग 14 वर्ष से शुरू होकर 30 वर्ष तक कभी भी निकल सकते हैं, ये निकलते समय तकलीफ दायक होते हैं व बाद में भी इसके दाग-घब्बे चेहरे पर रह जाते हैं.