कैनबरा: अपना घर बनाने के लिए जमीन खरीदना तमाम लोगों के लिए जीवन का बड़ा कार्य होता है। कई बार लोगों को बजट की कमी के चलते इस सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष भी करना पड़ता है लेकिन यदि घर बनाने के लिए किसी को मुफ्त में ही जमीन मिल जाए तो? वो भी सरकार की तरफ से। जी हां, विश्वास करना भले ही मुश्किल है लेकिन ये बात 100 प्रतिशत हकीकत है। हालांकि ये स्कीम हिंदुस्तान में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में है।
ऑस्ट्रेलिया में एक शहर है किल्पी, इस शहर में मात्र 800 लोगों की आबादी है। यहां बसने के इच्छुक लोगों के लिए सरकार की तरफ से खास स्कीम प्रारम्भ की गई है। सरकार की तरफ से ऐसे लोग किल्पी में अपना घर बनाकर रहना चाहते हैं, उन्हें फ्री में जमीन देने की योजना लाई गई है। सरकार की ये स्कीम लोगों को खूब भा रही है। कई लोग लोकल प्रशासन से इस मामले में जानकारी मांग रहे हैं।
किल्पी के लोकल ऑफिसरों के अनुसार इस स्कीम के लॉन्च होते ही कई लोग इसके बारे में जानकारी मांग रहे हैं। स्कीम लॉन्च होने के दो हफ्ते से भी कम समय में समूचे ऑस्ट्रेलिया और विदेश से भी 250 से अधिक लोगों ने इस बारे में जानकारी ली है। ऑफिसरों ने बताया कि फ्री जमीन मिलने के बारे में ब्रिटेन, हांककांग, न्यूजीलैंड से लेकर हिंदुस्तान के लोगों ने भी पूछताछ की है।
फ्री जमीन पाने के लिए भले ही तमाम राष्ट्रों के लोग जानकारी मांग रहे हों लेकिन इनका ये सपना इस स्कीम के अनुसार पूरा नहीं होने वाला। असल में इस स्कीम के अनुसार बाहर के लोगों को फायदा नहीं मिलेगा। बल्कि इसके लिए किसी आदमी का ऑस्ट्रेलियाई नागरिक होना या इसका स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
ऑस्ट्रेलिया के क्विल्पी शहर में आबादी बहुत ज्यादा कम है। 800 लोगों की आबादी वाले इस दूरादराज के क्षेत्र में सरकार चाहती है कि और लोग भी बसें। यानी कि क्विल्पी शाइर परिषद ने नगर में आबादी की कमी को दूर करने के लिए इस तरह की पेशकश की है क्योंकि जनसंख्या की कमी की वजह से पश्चिमी क्वींसलैंड प्रदेश के इस क्षेत्र में पशुपालन और भेड़पालन से जुड़ी नौकरियों को भरने में बाधा का सामना करना पड़ रहा है।