नई दिल्ली। चीनी चंदे को लेकर भाजपा के जारी हमलों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने चीनी कंपनियों से पीएम-केयर्स फंड में पैसा लिए जाने को लेकर सरकार और भाजपा को घेरा है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ बार चीन दौरे का हवाला देते हुए उनका चीन से विशेष लगाव होने का आरोप लगाया।
राहुल ने उठाया सवाल, कहा- राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा पर कब होगी बात
साथ ही कांग्रेस ने दावा किया कि बीजिंग से पीएम के विशेष रिश्ते के चलते ही चीनी कंपनियों ने बड़ी रकम पीएम-केयर्स फंड में दी है। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी अतिक्रमण को लेकर सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की बात वह कब करेगी।
चीनी अनुदान पर गरमाई सियासत
चीनी अनुदान पर गरमाई सियासत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी रविवार को वीडियो प्रेस कांफ्रेंस के जरिये भाजपा पर जवाबी हमला बोलने उतरे।
सिंघवी ने कहा- पीएम मोदी के लिए चीन का आघात महत्वपूर्ण नहीं है
पीएम केयर्स फंड में चीनी पैसे के तार का जिक्र करते हुए सिंघवी ने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ने सिद्ध कर दिया है कि चीन का आघात उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। चीन ने हमारी कितनी जमीन और पोस्ट ली है यह भी उनके लिए मायने नहीं रखते। उनके लिए दो ही चीजें मायने रखती हैं एक खुद उनका अपना व्यक्तित्व और दूसरा राजीव गांधी फाउंडेशन।
सिंघवी ने कहा- राजीव गांधी फाउंडेशन को मिलने वाले दान का ऑडिट होता है
सिंघवी ने कहा कि आरजीएफ को मिलने वाले दान का तो ऑडिट होता है और सब कुछ लोगों के सामने है।
सिंघवी ने कहा- पीएम-केयर्स कोष का न तो ऑडिट होता, न ही आरटीआइ में रखा गया
अहम सवाल है कि पीएम राहत कोष के रहते कोविड के नाम पर पीएम-केयर्स का नया ट्रस्ट क्यों बनाया गया जिसकी न सीएजी द्वारा ऑडिट का प्रावधान है और न ही इसे आरटीआइ में रखा गया है।
सिंघवी ने कहा- पीएम-केयर्स फंड में कोई पारदर्शिता नहीं
सिंघवी ने कहा कि पीएम-केयर्स फंड में कोई पारदर्शिता नहीं और यह सत्तारुढ पार्टी का फंड बन गया है। जिसमें करीब 9600 करोड़ हजार रुपये अब तक आ गए हैं जिसमें चीन से आयी रकम के भी तार जुड़े हैं। इसमें चीनी की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से जुड़ी टेलीकॉम कंपनी हुआवे ने 7 करोड़ रुपये, टिक-टॉक ने 30 करोड, पेटीएम जिसमें चीनी कंपनी की 38 फीसद हिस्सेदारी है ने 100 करोड रुपये, जियोमी 15 ने करोड़ और ओप्पो ने एक करोड रुपये दिए हैं।
सिंघवी ने कहा- चीन से सबसे ज्यादा प्रेम भाजपा को है, मोदी नौ बार चीन यात्रा पर गए
सिंघवी ने कहा कि चीनी घुसपैठ पर कांग्रेस के सवाल का जवाब देने की बजाय सरकार और भाजपा गाली-गलौज पर उतर आए हैं। जबकि सच्चाई यह है कि देश में भाजपा के अलावा कोई दूसरी पार्टी नहीं जिसका चीन से सबसे ज्यादा प्रेम है। सिंघवी ने राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अमित शाह के चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी के न्यौते पर चीन जाने से लेकर पीएम मोदी की नौ बार चीन यात्रा और छह साल में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से 18 मुलाकातों को इसका सबूत बताया।
पीएम मोदी ने मन की बात में चीन का नाम तक नहीं लिया: सुरजेवाला
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने मन की बात में घुसपैठिए चीन का नाम नहीं लेने पर पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि 33 मिनट में पीएम ने चीन का नाम तक नहीं लिया आखिर चीन से इतना खौफ क्यों है।
चीन से डरने की बजाय मजबूत भारत के मजबूत पीएम की तरह आगे बढना चाहिए- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने पीएम मोदी को चीन से डरने की बजाय मजबूत भारत के मजबूत पीएम की तरह आगे बढकर देश की सेनाओं के साथ खड़े होने के लिए कहा। ताकि गलवन घाटी, पैंगोंग त्सो, फिंगर फोर, हॉट स्पिं्रग, डेपसांग का वाई जक्शन जैसे इलाकों से हमारी सेनाएं चीनी सेनाओं को खदेड़ कर बाहर निकाल सकें।