पंजाबी सिंगर और मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री अदाकार दिलजीत दोसांझ ने इस बार लुधियानवियों का नए वर्ष का उत्सव दोगुना कर दिया. दिलजीत ने अपने गीतों के साथ लुधियाना का दिल जीत लिया. दिलजीत का दिल लुमिनाटी टूर लुधियाना में संपन्न हो गया. दिलजीत ने दे स्पेशल चोजैन वन, सुपर हीरो
दायां हाथ उठाकर दिलजीत बोले…पंजाबी आ गए ओय
दिलजीत ने मंच पर आते ही अपना दायां हाथ उठाकर जैसे ही बोला कि पंजाबी आ गए ओय…इतने में जितने दर्शक थे सभी ने हूटिंग करके दिलजीत का स्वागत किया. स्टेज पर आते ही दिलजीत ने दर्शकों के साथ अपने दिल की बातें शेयर की.
उन्होंने बोला कि मेरे मन की ख़्वाहिश थी कि इस बार मैं अपनों के बीच अपने शहर लुधियाना में नया वर्ष मनाउं. मेरी ख़्वाहिश आज नए वर्ष पर पूरी हो गई. अपनों के बीच आने को मैं बेताब था. दुनिया में मैं कही भी जब अड़ जाता हूं (फंस) जाता हूं तो सोचता हूं कि यार मैं लुधियाना से हूं इतनी टेंशन नहीं लेनी.
दिलजीत के इन गीतों पर झूमे प्रशंसक
दिलजीत के गीत पटियाला पैग ला छड्डी दा,मित्तरा ते मुकदमा चलदा, मुकदमा चलदा, नी तूं तां जट्ट दा प्यार गोरिए, पहले ललकारे आदि गीत गाकर खूब समय बांधा. दिलजीत ने पूर्व सांसद और पंजाबी लोकगायक मोहम्मद सदीक को भी मंच पर आमंत्रित किया. उन्हें माथा टेकर कर दिलजीत ने उनके साथ भी जुगलबंदी की.
दिलजीत के इस शो में करीब 45 हजार लोग पहुंचे. रात को जैसे ही 12 बजे तो पीएयू का मैदान पटाखों से गूंज गया. वर्ष डिग्री तापमान में लोगों को ठंड का अहसास तक नहीं हुआ. दिलजीत का ये शो दिल्ली से शुरु होकर राष्ट्र के दस शहरों में चला.
सड़कों पर हुई जमकर हुल्लड़बाजी,ट्रैफिक रहा जाम लुधियाना में दिलजीत शो के कारण फिरोजपुर रोड शाम 5 बजे रात अढ़ाई बजे तक जाम रही. दिलजीत के शो के बाद फिरोजपुर रोड मानों लावारिस हो गई है. युवकों के द्वारा गाड़ियों की छत्तों पर बैठकर हुल्लड़बाजी की गई. वहीं बिना परमिश्न वाली गाड़ियों में पुरुष हूटर बजाते रहे. ट्रैफिक की चाल एकदम कीड़ी जैसे हो गई. इन हालतों में लोगों को कड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा.