अगर आप अपनी कार को सालों तक नये जैसा रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर साल कार में पेंट करवाने की जरूरत नहीं है। मार्केट में कुछ ऐसी कोटिंग्स अवेलेबल हैं जिनकी मदद से आप कार के पेंट को नये जैसा रख सकते हैं और इसे जंग लगने से भी बचा सकते हैं। आज हम आपको मार्केट में अवेलेबल ऐसी ही कुछ कार कोटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
लैमिनेशन: कार की बॉडी पर लैमिनेशन के बारे में शायद ही जानते होंगे, दरअसल ये एक ट्रांसपेरेंट कोटिंग होती है जिसे आपकी कार की बॉडी पर फिक्स कर दिया जाता है। ये कोटिंग कार की बॉडी पर अच्छी तरह से फिक्स हो जाती है और फिर इसपर धूल-मिट्टी का कोई असर नहीं होता है। ये वाटरप्रूफ कोटिंग होती जिसपर बारिश का भी असर नहीं होता है।
मैट फिनिशिंग: मैट फिनिशिंग दो तरह की होती है जिसमें मैट स्प्रे और मैट रैपिंग शामिल है। आप अपनी किफायत के हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं। इस कोटिंग के बाद कार की बॉडी शाइनिंग नहीं मारती है और मैट टेक्स्चर की हो जाती है जो आकर्षक तो लगता ही है साथ ही साथ इसपर मौसम का असर नहीं होता है और कार की बॉडी सुरक्षित रहती है।
सिरैमिक कोटिंग: कार पर सिरैमिक कोटिंग करवाने से ये डस्ट प्रूफ और हीट प्रूफ हो जाती है। ये कोटिंग आपको कंपनी के सर्विस सेंटर पर आसानी से मिल जाती है। इस कोटिंग को करवाने के बाद आपकी कार को धूल-मिट्टी और मौसम की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। इस कोटिंग को लगाने के बाद आपकी कार काफी ज्यादा शाइन मारती है और इसकी चमक किसी नई कार जैसी हो जाती है।
टेफ्लॉन कोटिंग: टेफ्लॉन कोटिंग आपकी कार की बॉडी को गंदगी और मौसम की मार से बचाती है। कई बार कार को बाहर पार्क करने की वजह से इसपर धूप, धूल और बारिश का असर पड़ता है और अगर इस बात पर ध्यान ना दिया जाए तो कार पुरानी लगने लगती है। ऐसे में टेफ्लॉन कोटिंग आपकी कार को नया जैसा रखने में मदद करती है।