लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं और परिवर्तन किए जा रहे हैं। बीते दिनों यूजर्स को HD क्वॉलिटी में फोटोज शेयर करने का विकल्प दिया गया है और नए फीचर के साथ वॉट्सऐप पर भेजने पर फोटोज की क्वॉलिटी पर असर नहीं पड़ता। यूजर्स ऐसे ही फीचर की मांग वीडियोज के लिए भी कर रहे थे और अब कंपनी ने उनकी सुन ली है। वॉट्सऐप में HD वीडियोज भेजने से जुड़ा नया फीचर दिया जा रहा है।
मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप में HD वीडियो शेयरिंग का सपोर्ट अब दिया गया है। यानी अब यूजर्स 720p रेजॉल्यूशन में फोटोज सेंड और रिसीव कर सकते हैं। यह पहले के मुकाबले दोगुनी रेजॉल्यूशन क्वॉलिटी है। नया HD वीडियो फीचर अगले कुछ हफ्ते में सभी ऐप यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट कर दिया जाएगा। इस फीचर को iOS, एंड्रॉयड और वेब वर्जन्स सभी का हिस्सा बनाया जाएगा और यूजर्स हाई-क्वॉलिटी वीडियोज शेयर कर सकेंगे।