नई दिल्लीः हमारा प्रकृति अनेक नजारों से भरी हुई है। एक ऐसा ही नजारा इस वीडियो में फिल्माया गया है। जिसे देख आप अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेगें। इस हैरतअंगेज वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है।
आइए देखते हैं क्या है
इंसानो हो या जानवर सभी को प्रकृति से प्यार होता है। इस वायरल वीडियो में एक महिला अपने कुत्ते के साथ प्रकृति के अद्भूत नज़ारे का आनंद ले रही है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस तरह से यह महिला इतनी ऊचाई पर अपने कुत्ते के साथ बैठी है। नीले आसमान से घिरा यह अद्भुत नजारा वक्यी काबिले तारीफ है। महिला और उसका कुत्ता ऊपर चट्टान पर बैठ कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं | वीडियो मे यह साफ दिखाई दे रहा है की कुत्ता ऊंचाई से कितना डरा हुआ है। लेकिन यह महिला बड़े ही आनंद के साथ सेल्फी ले रही है।
क्या आप जानते है ऐसी जगहों जाने से कितना फायदे होते हैं-
ऐसे नज़ारे मनुष्य के मन को शांत करते हैं और कार्य करने की क्षमता में बढ़ता है| कहीं न कहीं दिन-रात काम करने से हमारे सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता में कमी आने लगती है | इसलिए लम्बे समय बाद दिमाग को तरो-ताज़ा करने के लिए हमें ऐसे जगहों की ज़रुरत है, जहाँ हम अपने काम-काज़ से दूर सिर्फ अपने आप को अनुभव करें | ऐसे में प्राकृतिक दृश्य और मानव रहित जगहें लोगों को काफी उत्साहित करती हैं | अतः लोग रोज़-मर्रा के काम-काज छोड़ कर ऐसे जगहों का चुनाव करते हैं |
आखिर क्या कहना है शोधकर्ताओं काः
आप ने देखा होगा बड़े-बड़े संस्थानों में इस तरह के विचारो से प्रेरित होकर अपने यहां ऐसे चित्रों को दीवार पर लगाते हैं | एक शोध में पाया गया है कि इससे वहां काम करने वाले लोगों में सकारात्मकता बनी रहती है और काम तेजी से होता है। आप को बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर ‘अर्थ फोकस’ नाम से शेयर किया गया है | यह अकाउंट पृथ्वी के ऐसे कई अद्भुत नज़रो को फिल्मा चुका है |
क्या कहना है लोगों काः
एक यूजर ने रीट्वीट करते हुए कहा है कि यह कुत्ता कितना शांत है, अगर उसकी जगह मेरा कुत्ता होता तो डर कर नीचे कूद गया होता | लोग इस वीडियो की काफी सराहना कर रहे हैं | सात सेकंड का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं |