सूडान में सैन्य तख्तापलट की खबरों के बीच अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों और सदस्यों को उनके घरों में अरैस्ट कर लिया गया है. पीएम अब्दुल्ला हमदोक और उनके कम से कम चार मंत्री अरैस्ट लोगों में शामिल हैं. माना जाता है कि इन सभी को सोमवार तड़के कुछ अज्ञात सैनिकों ने गिरफ्तार किया था.
हांलाकि, सूडान की सेना ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन लोकतंत्र समर्थक समूहों ने लोगों से सड़कों पर उतर कर, विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है. दो वर्ष पहले, अरसे से सूडान पर राज कर रहे उमर अल-बशीर के सत्ता से हटाए जाने के बाद एक अंतरिम सरकार अस्तित्व में आई थी.
तभी से सेना और सिविल हुकूमत में तकरार की स्थिति बनी हुई है. ये अभी भी साफ नहीं है कि दरअसल ये गिरफ्तारियां किसने करवाई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बोला है कि राजधानी खार्तूम में इंटरनेट बंद है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे संदेशों में गुस्साई भीड़ सड़कों पर टायर जलाती दिख रही है.
मीडिया रिपोर्ट में एक चश्मदीद के हवाले से बताया है कि खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक बल तैनात हैं और लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है. खार्तूम एयरपोर्ट भी बंद कर दी गई है और सारी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स स्थगित कर दी गई हैं.