44
मोगादिशु, 12 जनवरी (एपी)
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर बुधवार को भीषण विस्फोट हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 8 लोगों
मौत होगयी है जबकि 9 अन्य घायल हैं। बताया जा रहा है कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संभवत: संयुक्त राष्ट्र के काफिले को निशाना बनाकर यह धमाका किया गया। अमीन एम्बुलेंस सेवा के संस्थापक अब्दुलकादिर अदान ने ट्वीट किया है कि मोगादिशु में ”लोगों के हताहत होने से वह बहुत दुखी हैं।” उन्होंने मौके पर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों की तस्वीर भी साझा की है।