जो बिडेन अमरीका के डेलावेयर प्रांत से 6 बार सीनेटर रह चुके हैं. 1972 में वह पहली बार यहां से सीनेटर चुने गए थे. उस समय वो सबसे कम आयु के सीनेटर थे. तब उनकी आयु केवल 30 वर्ष थी.
अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन एफर्डेबल केयर एक्ट, आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज और वित्तीय उद्योग सुधार जैसे ओबामा के फैसलों के मजबूत समर्थक रहे हैं. मगर जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से अब तक उनकी अप्रूवल रेटिंग लगातार कम होती गई है.
जो बिडेन ने 20 जनवरी को व्हाइट हाउस में बतौर अमरीकी राष्ट्रपति प्रवेश किए थे. तब से लेकर 9 महीने से अधिक गुजर गए, लेकिन बाइडन की अप्रूवल रेटिंग 50 फीसदी से अधिक नहीं हुई. बिडेन के हाल के फैसलों से उनकी छवि को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बोला जा रहा है कि जो बिडेन वर्तमान परिस्थिति को लेकर दबाव में हैं और अपने करीबी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से कई मसलों के लिए सलाह रहे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिडेन अब भी ओबामा से करीब-करीब हर मसले पर सलाह करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस ने भी माना कि प्रेसिडेंट बिडेन नियमित तौर पर ओबामा से प्रोफेश्नल और पर्सनल मैटर्स पर बात करते हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस ने ये नहीं बताया कि दोनों के बीच कितनी बार वार्ता हुई या होती है.
अमरीका में अगले वर्ष मध्यावधि चुनाव होने हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस तेजी से बिडेन की लोकप्रियता कम हो रही है, उससे तो लगता है कि डेमोक्रेट्स गहरे दबाव में आने वाले हैं. लिहाजा, ओबामा अब हर मामले पर बाइडन को सलाह दे रहे हैं.
अगले महीने ग्लासगो में UN की COP26 क्लाइमेट समिट होनी है. इस समिट में अमरीका की तरफ से बराक ओबामा भी भाग लेंगे. 1 और 2 नवंबर को जो बिडेन भी अपनी टीम के साथ ग्लासगो पहुंचेंगे. अभी यह तय नहीं है कि क्या ओबामा और बिडेन एक साथ मंच शेयर करेंगे या उनके इवेंट्स भिन्न-भिन्न होंगे.
बता दें कि जो बिडेन 2008 में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हुए, लेकिन उस वक़्त बराक ओबामा पार्टी की ओर से उम्मीदवार बना दिए गए थे. माना जाता है कि अमरीका विदेश नीति पर उनकी बहुत बढ़िया पकड़ की वजह से बराक ओबामा ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी पसंद बनाया था.
:-
बराक ओबामा ने अपनी जीत के मौके पर दिए सम्बोधन में बाइडन की प्रशंसा करते हुए बोला था, इस यात्रा में मेरे सहयोगी ने दिल से मेरा साथ दिया है. बराक ओबामा ने बाद में उन्हें अमरीका को मिला अब तक का सबसे बेहतरीन उपराष्ट्रपति भी बताया था.