यरूसलेम: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज बुधवार को इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग (Isaac Herzog) और पीएम नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) के साथ मुलाकात की। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और सशक्त बनाने समेत आपसी हितों से संबंधित क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। बता दें कि जयशंकर पांच दिवसीय दौरे पर इजरायल में हैं।
विदेश मंत्री के रूप में यह उनका पहला इजरायल दौरा है। वह इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड के बुलावे पर यहां आए हैं। यह मीटिंग बेत हानासी में हुई, जो इजरायली राष्ट्रपति का अधिकारिक आवास है। राष्ट्रपति ऑफिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति हर्जोग ने इजरायल के साथ रिश्तों को मजबूत करने और उसे मजबूती प्रदान करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और दूसरे मंत्रियों की प्रतिबद्धता के लिए शुक्रिया अदा किया।