भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिला। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तब किसी बात को लेकर उनका पारा काफी ज्यादा हाई हो गया था।
साउथ अफ्रीका के 20 साल के युवा तेज गेेंदबाज मार्को जैनसन (Marco Jansen) को बुमराह के गुस्से का शिकार होना पड़ा। हालांकि, 20 साल के मार्को जैनसन चुप नहीं रहे और बदले में उन्होंने भी बुमराह को काफी खरी-खोटी सुनाई। दोनों ही खिलाड़ियों के दरमियां बीच मैदान में काफी गर्मा-गर्मी का माहौल बन गया था। यह ड्रामा भारतीय टीम की बल्लेबाजी के 54वें ओवर के दौरान घटा।
मार्को जैनसन गेंदबाजी करने के लिए अपने एंड पर जा रहे थे लेकिन, इस बीच बुमराह ने उनसे कुछ कहा जिसपर मार्को जैनसन इतना ज्यादा भड़क गए कि वो गेंदबाजी छोड़कर बुमराह से लड़ने के लिए बल्लेबाजी एंड पर चले गए थे। जसप्रीत बुमराह भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी मार्को जैनसन को जमकर बातें सुनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच मामला गरमाता देखकर ऑनफील्ड अंपायर को बीच-बचाव करने के लिए मैदान पर आना पड़ा।
दोनों के बीच मामला काफी ज्यादा गर्मा गया था दोनों ही खिलाड़ी मुंबई इंडियंस टीम में एकसाथ खेल चुके हैं। जसप्रीत बुमराह कुछ खास तो नहीं कर सके लेकिन उनके बल्ले से 7 रन निकले। दिलचस्प बात ये रही भले ही मार्को जैनसन ने उन्हें आउट ना किया हो लेकिन लुंगी एनगिडी की गेंद पर उन्होंने ही कैच लपका था।
वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला है। टीम इंडिया ने जहां पहली पारी में 202 रन बनाए थे उसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 229 रन बनाए। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में रहाणे और पुजारी के अर्धशतक की बदौलत 266 रन बनाए हैं।