टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी मात दी। पहले मैच में इंग्लैंड को मात देने वाली भारतीय टीम की अब पाक के विरूद्ध होने वाले महा-मुकाबले से पहले अच्छी तैयारी हो गई है। बता दें कि इंग्लैंड के विरूद्ध टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन का प्रदर्शन भी बहुत कमाल का रहा था। लेकिन इसके बावजूद भी उनका प्लेइंग 11 में सेलेक्शन होना मुश्किल ही है।
दरअसल ईशान किशन को एक रिजर्व ओपनर के तौर पर शिखर धवन की स्थान पर टी20 वर्ल्ड के चुना गया था। पहले वार्मअप मैच में ईशान ने एक दमदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भी उनको प्लेइंग 11 में स्थान नहीं मिल पाएगी। इंग्लैंड के विरूद्ध टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। कारण ये है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जोकि पहले ही अपनी स्थान बुक कर चुके हैं। रोहित और राहुल ने हिंदुस्तान को कई मैचों में जीत दिलाई है और उन दोनों से बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी इस समय पूरी दुनिया में नहीं है।
वहीं यदि ईशान को मिडिल ऑर्डर में स्थान देने की बात की जाए तो ये इसलिए नहीं हो सकता क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने अब अपनी स्थान बुक कर ली है। सूर्यकुमार की फॉर्म को लेकर लगातार प्रश्न किए जा रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध उन्होंने अंधाधुन्ध बल्लेबाजी कर स्वयं का लोहा मनवाया। सूर्य ने कंगारुओं के विरूद्ध नाबाद 38 रनों की पारी खेली। बता दें कि नंबर 4 के लिए कैप्टन विराट कोहली और सेलेक्टर्स की भी पहली पसंद सूर्यकुमार ही हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वार्मअप मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखने लायक था। हिंदुस्तान की ओर से रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद 38 रन की पारी खेली। इसके अतिरिक्त बहुत बढ़िया फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने भी तेज तर्रार 39 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 57 रनों की पारी खेली। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 41 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से रविचंद्र अश्विन ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके। वहीं राहुल चाहर, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट झटके।
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में सबसे बड़े शत्रु पाक का सामना करने वाली है। ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम आजतक वर्ल्ड कप में कभी भी पाक के विरूद्ध कोई मैच नहीं हारी है और आनें वाले मुकाबले में भी वो अपनी इस बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी।