33
IND vs SA: जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 61 रन देकर 7 विकेट झटके. उनके इसी प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने इस टेस्ट में वापसी की.
बीता 1 साल शार्दुल के लिए अच्छा रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में अपनी काबिलियत साबित की. हालांकि, बीते कुछ सालों में चोट के कारण उनकी रफ्तार कम हुई है. लेकिन फिर भी उनके विकेट लेने की क्षमता पर इसका असर नहीं पड़ा. आखिर क्यों वो इतने असरदार साबित हो रहे हैं. सीएसके के बॉलिंग कोच एल बालाजी (L Balaji) ने इसका खुलासा किया.