टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की और इसके ठीक बाद इंग्लैंड की टीम से अब भारत का सामना होना है। दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज की शुरुआत चार मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर भारत आई है और दोनों देशों के बीच पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज 2012-13 में 2-1 से जीती थी। इस टेस्ट सीरीज में मोंटी पनेसर ने 17 विकेट लिए थे।
मोंटी पनेसर ने इस टेस्ट सीरीज के बारे में कहा कि, चेन्नई से ही पता लग जाएगा कि, टेस्ट सीरीज किसके पक्ष मे जा रही है। अगर इंग्लैंड की टीम चेन्नई में एक मैच भी जीत जाती है तो बाकी के मैचों के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा। मैं आशा करता हूं कि इंग्लैंड की टीम मजबूत भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देगी। मोंटी पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ये बातें कही।
इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच खेलने वाले मोंटी पनेसर ने कहा कि, इंग्लैंड के स्पिनर डोम बेस और जैक लीच को भारतीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करते हुए खुद को दवाब में नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में गेंदबाजों को मैदान में अंदर-बाहर होना जरूरी है। वहां क्लोज और डीप में भी फील्डर को रखने की जरूरत है। आपको बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना होगा जिससे कि वो रिस्क लेंगे और ऐसे में ही आपको पास उनका विकेट लेने का मौका होगा।
मोंटी पनेसर ने कहा कि, आर अश्विन इस सीरीज में काफी महत्वपूर्ण होंगे। उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अच्छा रहा था और वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन को किस तरह से खेलेंगे इस पर सीरीज का रिजल्ट निर्भर करेगा। वो शानदार फॉर्म में हैं और हाल में उन्होंने जिस अंदाज में गेंदबाजी की है वो और खतरनाक हो गए हैं। अश्विन भारत के लिए इस टेस्ट सीरीज में सबसे बड़े की-प्लेयर होंगे।
उन्होंने कहा कि रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को खलेगी। भारत के लिए दूसरा स्पिनर अहम होगा क्योंकि अश्विन को भी इंग्लैंड पर दवाब बनाने के लिए सपोर्ट की जरूरत होगी। उन्होंने अपने दल में अक्षर पटेल को जोड़ा है, लेकिन मेरा विश्वास है कि, जडेजा के रहने से टीम ज्यादा प्रभावशाली लगती है।