शारजाहक्रिकेट के मैदान पर हादसे होना आम बात है, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो खिलाड़ियों को अंदर तक झकझोर कर रख देती है. ऐसा ही कुछ यूएई-ओमान में जारी वर्ल्ड टी-20 में शनिवार रात हुआ. ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों का निर्णय हो रहा था. इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका आमने-सामने थे. मैच अपने पूरे रोमांच पर था, तभी इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होकर दर्द से कराहने लगे.
पहले तो सब-कुछ ठीक था
मैदान पर जो कुछ चल रहा था उसे देखकर स्टेडियम में मौजूदा हर शख्स भावुक हो उठा. मैदान के बीच में एक घटना ऐसी भी घटी जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. साउथ अफ्रीका ने 190 रन का लक्ष्य दिया था. अब इंग्लिश पारी प्रारम्भ हो चुकी थी. जेसन रॉय और जोस बटलर ने मिलकर टीम को अंधाधुन्ध आरंभ भी दिलाई. चार ओवर में स्कोरबोर्ड पर 37 रन टंग चुके थे.
घटना पांचवें ओवर की हैकेशव महाराज के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर बटलर ने शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. रॉय ने भी दौड़कर पूरा साथ निभाया, लेकिन रन पूरा करते ही वह स्टंप्स के पीछे जाकर गिर गए और लाख कोशिशों के बावजूद अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाए. टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना के चलते बीच मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगे. बाद में फिजियो चेकअप के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.
अभी निर्णय आना बाकी
जेसन रॉय इसके बाद मैदान पर भले ही बल्लेबाजी करने नहीं आ सके, लेकिन मैच के बाद खिलाड़ियों से हाथ जरूर मिलाते दिखे. मगर स्वयं के वश खड़ा होना संभव नहीं था. इंग्लिश बल्लेबाज वॉकर की सहायता से चल रहा था. जेसन रॉय की मेडिकल रिपोर्ट का अभी इन्तजार है. यदि यह विस्फोटक ओपनर टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो सेमीफाइनल पहुंच चुकी इंग्लिश टीम के लिए करारा झटका होगा.