IND vs SL Team India Squad: भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जिम्बाब्वे के विरुद्ध सीरीज भी अपने नाम कर ली है. अब भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए तैयार है. जिसकी आरंभ 27 जुलाई से हो रही है. भारतीय टीम यहां कुल 6 मैच खेलेगी. जिसमें तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज शामिल रहेगी. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इण्डिया के स्क्वाड का घोषणा कब होगा? इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
आज या कल हो सकता है ऐलान
क्रिकटनेक्स्ट की समाचार के अनुसार, भारतीय टीम के स्क्वाड का आधिकारिक घोषणा सोमवार, 15 जुलाई या फिर मंगलवार, 16 जुलाई को हो सकता है. इस दौरे पर गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में पहली बार साथ होंगे. वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को आराम दिए जाने की आसार है. ऐसे में टीम इण्डिया के स्क्वाड में जिम्बाब्वे दौरे की तरह ही युवा टीम को चुना जा सकता है. ये भी सामने आया है कि टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और वनडे के कप्तान केएल राहुल हो सकते हैं.
संजू सैमसन को अधिक मौके
रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन को दोनों टीम में चुने जाने की आसार है. वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर देरी से शामिल हुए थे. उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया था. अंतिम मैच में संजू ने बहुत बढ़िया अर्धशतक भी जड़ा था.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इसके साथ ही टीम इण्डिया के मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से एक को स्थान मिल सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, शिवम दुबे का पत्ता कट सकता है. वह टी-20 वर्ल्ड कप और जिम्बाब्वे के विरुद्ध सीरीज में शामिल थे. उन्हें आराम दिया जा सकता है. वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम के स्क्वाड में शामिल रियान पराग, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है. साई सुदर्शन और जितेश शर्मा ने एक भी मैच नहीं खेला.