भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आइसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले में 10 विकेट की करारी हार मिली। भारत ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत हासिल की। कप्तान बाबर ने 68 जबकि रिजवान ने नाबाद 79 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया। भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के इतिहास में यह पाकिस्तान के टीम की पहली जीत है। इससे पहले 5 मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
बाबर और रिजवान दिलाई ऐतिहासिक जीत
भारत से मिले 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तेज शुरुआत की। पावरप्ले के 6 ओवर में दोनों ने बिना विकेट गंवाए 43 रन बनाए। 10 ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के स्कोर को 71 रन तक पहुंचाया। 40 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने 50 रन पूरे किए। वहीं रिजवान ने 41 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
बाबर ने 52 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के जमाते हुए नाबाद 68 रन की पारी खेली जबकि 55 गेंद पर रिजवान ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली। दोनों ने पाकिस्तान को धमाकेदार बल्लेबाजी से आसान जीत दिलाई।
टीम इंडिया के लिए इस महामुकाबले में टास हारने के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को पहले ओवर में ही आउट कर दिया। 1 गेंद खेलकर वह बिना रन बनाए lbw होकर वापस लौटे। इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने केएल राहुल को 3 रन पर क्लीन बोल्ड कर भारत को उन्होंने दूसरा झटका दिया। टीम इंडिया का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के तौर पर गिया और उन्हें हसन अली ने 11 रन पर मो. रिजवान के हाथों कैच आउट करवा दिया।
कप्तान कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए रिषभ पंत ने 53 रन की साझेदारी निभाई। 30 गेंद पर 39 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में पंत आउट हुए। कप्तान विराट ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। 45 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए। 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर कोहली भी शाहीन के शिकार हुए।
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। हसन अली ने दो जबकि शादाब खान और हारिस राउफ ने 1-1 विकेट चटकाए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस राउफ, शाहीन अफरीदी।