ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एशेज टेस्ट शृंखला के पांचवें और आखिरी मैच में एक बार फिर से इंगलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया, जिससे शनिवार को खेल के दूसरे दिन उनकी पहली पारी महज 188 रन पर सिमट गयी। दिन-रात्रि मैच के दूसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे जिसमें ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के चार और दूसरी पारी के तीन विकेट शामिल है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन की शुरुआत 241 रन पर छह विकेट से की थी लेकिन उनकी पहली पारी डिनर से पहले 303 रन पर सिमट गयी।
इंगलैंड की पहली पारी के दौरान कप्तान पैट कमिंस ने 45 रन देकर चार और मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर तीन विकेट लेकर टीम को 115 रन की बड़ी बढ़त दिलायी। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 152 रन की हो गयी है और उसके सात विकेट बचे हुए है। स्टंप्स के समय स्टीव स्मिथ 17 और स्कॉट बोलैंड तीन रन बनाकर खेल रहे थे।