75
टी-20 वर्ल्डकप में हिंदुस्तान ने अपने अंतिम मैच नामीबिया को नौ विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने कोच शास्त्री और टी-20 कैप्टन विराट कोहली को जीत के साथ विदाई दी. विराट कोहली का टी-20 कैप्टन के रूप में यह अंतिम मैच था. साथ ही कोच रवि शास्त्री भी अब हिंदुस्तान के मुख्य कोच नहीं रहेंगे. अब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे. विराट वनडे और टेस्ट टीम के कैप्टन बने रहेंगे और टी-20 में भी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे, लेकिन कप्तानी नहीं करेंगे. विराट और शास्त्री की जोड़ी ने साथ में कई कीर्तिमान हासिल किए हैं. हालांकि यह जोड़ी हिंदुस्तान को कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाई है.
इस वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया ने भले ही जीत के साथ दोनों दिग्गजों को विदा किया, लेकिन सेमीफाइनल में न पहुंचने का मलाल सभी को होगा.
इस वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया ने भले ही जीत के साथ दोनों दिग्गजों को विदा किया, लेकिन सेमीफाइनल में न पहुंचने का मलाल सभी को होगा.
रवि शास्त्री के कोच रहते हिंदुस्तान ने 51 में से 30 टेस्ट मैच जीते हैं और जीत का फीसदी 58.82 का है. वो हिंदुस्तान के सबसे पास टेस्ट कोच हैं. उनके बाद जॉन राइट का नाम आता है. उन्होंने 52 में से 21 मैच जिताए. गैरी कर्स्टन ने 52 में 16 और डंकन फ्लेचर ने 39 में 13 मैच जिताए हैं. वहीं अनिल कुंबले ने 17 में 12 मैच जिताए हैं.