CWC Meeting: राहुल गांधी एकबार फिर कांग्रेस पार्टी की कमान संभाल सकते हैं। संगठन चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस पार्टी वर्किंग कमिटी की मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल से पार्टी अध्यक्ष बनने का आग्रह किया जिस पर राहुल गांधी ने बोला कि वो इस पर विचार करेंगे। सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में कांग्रेस पार्टी संगठन के चुनाव यानी अध्यक्ष के चुनाव की दिनांक ों पर मुहर लगी। तय प्रोग्राम के अनुसार सितम्बर 2022 तक कांग्रेस पार्टी को अगला अध्यक्ष मिल रहा जाएगा।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा,” सीडब्ल्यूसी के हर मेम्बर ने बोला कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी में उनका गहरा विश्वास है। सोनिया गांधी बीमार होकर भी किसी स्वस्थ आदमी से अधिक 24 घन्टे कार्य करती हैं। सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने निवेदन किया कि अगले चुनाव तक वह नेतृत्व करें। ” रणदीप सुरजेवाला ने बोला कि कई नेताओं ने यह बात उठाई कि राहुल गांधी आगे बढ़ कर पार्टी का नेतृत्व संभालें। राहुल गांधी इसके लिए सबका शुक्रिया कहा।
सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बनने की अपील की। हालांकि रणदीप ने साफ कर दिया कि चुनाव तक सोनिया गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी।
संगठन चुनाव की दिनांक ों का एलान करते हुए संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बोला कि 1 नवंबर से सदस्यता अभियान प्रारम्भ होगा जो अगले वर्ष मार्च तक चलेगा। इसके बाद ब्लॉक, जिला, प्रदेश स्तर पर चुनाव समापन कराने के बाद सितम्बर में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा। वेणुगोपाल ने यह भी बोला कि सितंबर या अक्टूबर में अधिवेशन बुला कर सीडब्ल्यूसी सदस्यों का चुनाव भी करवाया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो करीब 25 वर्षों के बाद सीडब्ल्यूसी सदस्यों का चुनाव करवाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी में असन्तुष्ट नेताओं का समूह ‘G-23’ संगठन में नीचे से ऊपर तक चुनाव करवाने की मांग करता रहा है।
इससे पहले ‘G-23’ के नेताओं का नाम लिए बिना सोनिया गांधी ने बैठक में नसीहत देते हुए बोला कि वो पार्टी की स्थाई और सक्रिय अध्यक्ष हैं। नेता उनसे सीधी बात कर सकते हैं, मीडिया के जरिए बात करने की आवश्यकता नहीं है। सोनिया ने पार्टी की बेहतरी के लिए अनुशासन और एकजुटता को महत्वपूर्ण बताया। सोनिया गांधी ने किसान आंदोलन, मंहगाई, कश्मीर जैसे तमाम मुद्दों को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर भी हमला बोला और बोला कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के नाम पर सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों को बेच रही है।
कांग्रेस ने एलान किया है मंहगाई के मामले पर 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक देश भर में जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा। प्रशिक्षण की सम्मान समझते हुए नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे। 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक वर्धा में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।