गाजियाबाद, 19 अगस्त कांग्रेस पार्टी सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोक सेवकों की भर्ती पर दिए बयान को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी लोकतंत्र के नाम पर करप्शन का समर्थन नहीं करें, जो लूटा है, उसका हिसाब देना होगा.आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, यूपीए-1 और यूपीए-2 में बहुत सारे ऐसे कानून बने, जिनका राहुल गांधी ने विरोध किया था. उन्होंने कई कानूनों को काला कानून कहा था. यूपीए-2 में बहुत सारी ऐसी बातें देखने को मिली थी. इस दौरान राष्ट्र की संपदा को लूटा गया. उस पर उन्हें लज्जा आनी चाहिए. जब पीएम करप्शन को समाप्त करने की बात करते हैं तो वो बोलते हैं कि ये लोकतंत्र पर प्रहार है.
उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय और CBI जांच का जिक्र करते हुए कहा, केंद्रीय एजेंसियां जब भी किसी मुद्दे की जांच करती है तो विपक्ष के नेता कहते हैं कि लोकतंत्र की मर्डर हो रही है. मैं कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से यही बोलना चाहता हूं कि वह लोकतंत्र के नाम पर करप्शन का समर्थन नहीं करें. 60 से 70 वर्ष के बीच उन्होंने गवर्नमेंट में रहकर राष्ट्र की संपदा को लूटने का काम किया है. उन्हें एक-एक पाई का हिसाब देना होगा.