कोविड-19 वैक्सीन ( कोरोना वैक्सीन ) यूं तो लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें लगाई जाती है। फिर भी सरकार को इस बात के लिए लोगों को कंविंस करने में समय लग जाता है कि ये वाकई उनके फायदे के लिए है। सरकारों की तरफ से अपनी जनता के लिए वैक्सीनेशन के बदले तमाम ऑफर (Exciting offers for Vaccination) भी दिए जा रहे हैं। एक ऐसे ही ऑफर का लाभ उठाकर ऑस्ट्रेलिया (Australian Girl Becomes Millionaire) की जोआने ज़ू (Joanne Zhu) एक वैक्सीन के बदले करोड़पति (Covid Vaccination Made Millionaire) बन गई हैं।
जोआने ज़ू (Joanne Zhu) को ये पुरस्कार मिलियन US डॉलर वैक्स कैंपेन (Million Dollar Vax campaign) के अनुसार मिला है। इस ऑफर के ज़रिये ऑस्ट्रेलिया के 30 लाख लोगों को वैक्सीन लेने के बदले जैकपॉट जीतने का मौका दिया गया था। जोआने को स्वयं नहीं पता था कि एक वैक्सीनेशन की वजह से वो देखते ही देखते करोड़पति बन जाएंगी। ये सब कुछ किसी सपने जैसा था।
लग गई 1 मिलियन USD की लॉटरी
25 वर्ष की जोआने ज़ू (Joanne Zhu) ने ऑस्ट्रेलिया के सामान्य नागरिकों में से ही थीं, जिन्होंने कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। Daily Star की रिपोर्ट के अनुसार इस समय ऑस्ट्रेलिया में ‘द मिलियन US डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी सिस्टम’ (The Million Dollar Vax Campaign) चल रहा है, जिसमें जोआन ज़ू ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। उन्होंने सरकारी टीकाकरण अभियान के अनुसार वैक्सीनेशन कराया और लकी ड्रॉ में उनके हाथ करीब 7.4 करोड़ की लॉटरी लगी।
–
30 लाख लोगों में सबसे लकी निकली लड़की
सरकारी लकी ड्रॉ में करीब 30 लाख लोग शामिल हुए थे। हालांकि जोआन को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था कि उनकी भाग्य में करोड़ों की लॉटरी आने वाली है। लॉटरी के लिए आई पहली कॉल उन्होंने उठाई भी नहीं थी, बाद में उन्हें पता चला कि वो जैकपॉट जीत चुकी हैं। लॉटरी का पैसा केवल ऑस्ट्रेलियन सरकार ही नहीं बल्कि समाजसेवियों और चैरिटेबल संस्थाओं ने मिलकर दिया है। इस कैंपेन को ऑस्ट्रेलिया के कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव में बहुत ज्यादा अच्छा रेस्पॉन्स मिला है।