सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शनिवार को कहा कि अब सरकार के सामने केवल दो ही विकल्प बचे हैं या तो एयर इंडिया को प्राइवेटाइज दिया जाए या फिर उसे बंद कर दिया जाए। आपको बता दें कि एयर इंडिया बीते काफी समय से वित्तीय संकट का सामना कर रही है।
या पूरी तरह से विनिवेश या फिर बंद
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अब एयर इंडिया (Air India) को पूरी तरह से विनिवेश किया जाएगा या बंद कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, एयर इंडिया के विनिवेश के लिए जल्द ही वित्तीय बोलियां मंगवाई जाएंगी। बता दें कि सरकार एयर इंडिया में अपनी पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। पुरी ने कहा कि एयरलाइन कंपनी का सौ प्रतिशत विनिवेश होगा।
रोजाना हो रहा 20 करोड़ रुपये का नुकसान
केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में कहा कि एयर इंडिया अब पैसा बना रही है, लेकिन हमें अभी भी रोजाना 20 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। कंपनी पर अब तक 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया हो चुका है। आपको बता दें कि जब एयर इंडिया का साल 2007 में इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines)के साथ विलय हुआ, तब से ही ये एयरलाइन कंपनी घाटे में चल रही है।
मई या जून तक पूरी हो जाएगी विनिवेश प्रक्रिया
वहीं जब उनसे वित्त मंत्री से पैसे मांगने को लेकर सवाल पूछा गया तो हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेरी इतनी क्षमता नहीं है कि मैं बार-बार निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के पास जाऊं और उनसे कहूं कि मुझे कुछ और पैसा दें। सरकार के बयान के मुताबिक, एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया इस साल मई या जून तक पूरी होने की संभावना है।