विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को धूमधाम से किया गया। स्कूलों, क्लबों और कोचिंग संस्थानों में स्थापित माता की प्रतिमाओं को वाहन में सजाकर जयकारों के साथ तालाबों और नदियों में विसर्जित किया गया। इसके तहत भालोटिया मुहल्ला, अड्डी बंगला, ताराटांड, नंदनी अपार्टमेंट, आजाद क्लब गुमो, गांधी स्कूल रोड, गांधी स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, नटखट प्ले स्कूल समेत अन्य कई इलाकों मे मंगलवार को माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना हुई थी।
मंगलवार को हवन और प्रसाद वितरण के साथ विसर्जन हुआ। में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर ढोल नगाड़ों व डीजे के धुन में अबीर-गुलाल खेलकर विभिन्न जलाशयों में विसर्जन किया गया। वहीं भालोटिया मुहल्ला में सरस्वती पूजा के इस दो दिवसीय आयोजन को लेकर मंगलवार की रात में भक्ति गीत का भी आयोजन किया। भक्ति संगीत के बाद बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, का आयोजन हुआ। विसर्जन इंदरवा छठ तालाब, जवाहर घाटी, झुमरी तालाब, महतो आरह तालाब मे किया गया।
विसर्जन के दौरान सरस्वती माता की जय,एक साल में अति है विद्या देकर जाती है जैसे नारे लगाए जा रहे थे। मौके पर समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार, कन्हैया भालोटिया, अनुराग साह, दिलीप कुमार, रितेश भालोटिया, रिशव दारुका, धीरज जोशी, गुड्डू भालोटिया, संतोष कुमार, सत्यम कुमार, तेजस भालोटिया, वेदांत कुमार, सौरभ शानू, राघव कुमार, तुषार चौधरी, नैतिक बिहारी, प्रवीण जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे।