मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के करीब 74 दिनों के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने पहली बार चुप्पी तोड़ी और मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा. उन्होंने सुशांत के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों के साथ सुशांत की लाइफ स्टाइल के बारे में भी बातें की. 17 करोड़ और यूरोप ट्रिप के साथ उन्होंने बैंकॉक ट्रिप (Bangkok trip) का भी जिक्र किया. रिया ने बताया कि वह इस ट्रिप में 7 लोगों के साथ गए थे, जिसमें उन्होंने 70 लाख रुपये खर्च किए थे. रिया के इस खुलासे के बाद ये सवाल बना हुआ था कि आखिर बैंकॉक ट्रिप पर कौन-कौन गया था? हाल ही में सुशांत के एक्स असिस्टेंट ने इस ट्रिप के बारे में खुलासा किया है.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) द्वारा बैंकॉक ट्रिप (Bangkok Trip) के जिक्र के बाद से ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर वो कौन-कौन लोग हैं, जिनपर सुशांत ने 70 लाख रुपये खर्च कर दिए. सुशांत के एक्स अस्सिटेंट साबिर अहमद ने हाल ही में खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने उन लोगों के नाम खुलासा किया जो सुशांत के साथ बैंकॉक ट्रिप पर गए थे.
साबिर अहमद ने इस खास बातचीत में बताया कि इस ट्रिप पर 7 लोग थे. सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान, सिद्धार्थ गुप्ता, कुशल जावेरी, अब्बास, सुशांत के बॉडीगार्ड मुस्ताक और खुद साबिर अहमद. उन्होंने कहा कि ये सुशांत की उनके पीआरओ टीम और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ एक ट्रिप थी, जिसमें दो लोग आर शामिल हुए मैं और उनके बॉडीगार्ड मुस्ताक.
इस ट्रिप का जिक्र करते हुए साबिर अहमद ने कहा कि ये काफी लक्जुरियस ट्रिप थी. साल 2018 दिसंबर में सभी लोग बैंकॉक की ट्रिप पर एक प्राइवेट जेट से गए थे. ट्रिप के बारे में साबिर अहमद ने कहा कि वो तीन दिन के लिए सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के साथ होटल में थे. पहले दिन सब लोग बीच पर गए थे. इसके बाद बाकी सभी लोग बैंकॉक घूमे, लेकिन सारा और सुशांत होटल में ही थे.
साबिर के मुताबिक, वह सभी लोग बैंकॉक के आइलैंड होटल में रुके थे. लेकिन सुनामी के चलते इस ट्रिप को बीच में ही रोकना पड़ा. सभी लोगों ने वापस आने का फैसला किया, लेकिन मुझे और मुस्ताक को एक महीने तक बैंकॉक में ही रुकना पड़ा था, क्योंकि वापस आने के लिए फ्लाइट के टिकट नहीं मिल पाए थे.
साबिर ने बताया कि एक महीने तक हमारा सारा खर्चा सुशांत ने ही उठाया. जरूरत पड़ने पर सैमुएल ने मुंबई से पैसे भी ट्रांसफर किए और एक महीने के बाद जब वह लोग वापस आए तो उन्हें सैमुएल ही एयरपोर्ट पर लेने आए थे.