इटावा। सपा (सपा) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने स्वयं को बदायूं लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर बोला कि वह पार्टी के आदेश को स्वीकार करते हैं और चुनाव में बीजेपी (भाजपा) को हराएंगे। यादव ने मंगलवार देर रात इटावा में निर्माणाधीन केदारेश्वर मंदिर में दर्शन से इतर संवाददाताओं से वार्ता में बोला कि बदायूं से उन्हें समाजवादी पार्टी प्रत्याशी बनाने की जानकारी केदारेश्वर मंदिर मे पूजा अर्चना के दौरान मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी के आदेश को स्वीकार करता हूं और पार्टी के आदेश का स्वागत करता हूं। हम बदायूं लोकसभा सीट पर बीजेपी को चुनाव हरायेंगे।’’
सपा ने मंगलवार को शिवपाल सिंह यादव को बदायूं लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। इससे पहले पार्टी ने इस सीट से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन उनके जगह पर अब शिवपाल पार्टी के प्रत्याशी होंगे। धर्मेंद्र को आजमगढ़ लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी से त्याग-पत्र दिए जाने से जुड़े एक प्रश्न पर यादव ने कहा, ‘‘यह उनके विवेक की बात है। मुझे तो उनकी नाराजगी का पता ही नहीं चला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोकदल से आरंभ करने के बाद वह बीएसपी में गए। उसके बाद बीजेपी में और फिर समाजवादी पार्टी में आए। वह सब स्थान घूम आए हैं अब जो स्थान बाकी रह गई है वहां भी घूम लेंगे।