•11.25 से-12.35 बजे तक- कार्यक्रम- महानिर्वाण मंदिर

•12.40 बजे- महानिर्वाण मंदिर हेलीपैड से प्रस्थान (MI-17 द्वारा)

•1.10 बजे- बरवा जांगर हेलीपैड आगमन

•1.20 से 2.05 बजे तक- विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/ जनसभा कार्यक्रम

•2.15 बजे- बरवा जांगर हेलीपैड से प्रस्थान (MI-17 द्वारा)

•2.45 बजे- कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान

– 

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले वर्ष जून में कुशीनगर हवाईअड्डे को अंतर्राष्ट्रीय सुविधा (international airport) का दर्जा दिए जाने को स्वीकृति दी थी मंत्रिमंडल ने बोला था कि इससे जरूरी बौद्ध स्थल के लिए आवागमन की सुविधा बेहतर होगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रारम्भ करने के बाद यह प्रदेश का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा उपलब्ध करने वाला हवाईअड्डा बन जाएगा

इस एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद पीएम की हवाई फ्लीट कुशीनगर पहुंचेगी इस प्रोग्राम में श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ ही 115 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आएगा इसमें कई बौद्ध भिक्षु रहेंगे बता दें कि प्रधानंमत्री एक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे