Gwalior Trade Fair: ग्वालियर व्यापार मेला लगभग 100 साल से भी अधिक पुराना है. इस व्यापार मेले की आरंभ एक पशु मेले के रूप में हुई थी बाद में धीरे-धीरे यहां पर कई सारे नए-नए उद्योगों ने आकर मेले में व्यापार करना प्रारम्भ किया .और अब यहां पर ग्वालियर व्यापार मेले में सभी प्रकार के व्यापारी अपना अपना सामान बेचने के लिए ग्वालियर व्यापार मेले में आते हैं. वहीं समाज सुधार के लिए यहां पर विशेष कार्यक्रम हर रोज आयोजित होते हैं .
बालिकाओं को भी बनने दें अग्निवीर
ग्वालियर चंबल संभाग की सोच को बदलने के लिए आज ग्वालियर व्यापार मिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसे एनसीसी के द्वारा अपने प्रशिक्षित केडिट के द्वारा समाज के सामने प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्टेज पर परफॉर्मेंस के द्वारा यह दिखाया गया. किस प्रकार से एक लड़की का अग्नि वीर बनने के लिए सिलेक्शन होता है .परंतु उसके घर वाले उसको जाने नहीं देते हैं क्योंकि समाज की सोच यह है ,की लड़कियों को केवल घर के काम करने चाहिए. इस कार्यक्रम में मंच पर अभिनय के माध्यम से यह संदेश भेजने का कोशिश किया गया की लड़कियों को भी अग्निवीर बनने के लिए समाज को प्रोत्साहित करना चाहिए .और उन्हें फौज में जाने का मौका देना चाहिए.
इंडियन नेवी के हर एक जहाज को किया गया प्रस्तुत
एनसीसी के द्वारा कराए गए कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा हाथों से बनाए गए. हिंदुस्तान राष्ट्र के सभी प्रमुख जहाज के मॉडल समाज के सामने प्रस्तुत कर गए जिसमें उन्हें यह दिखाया गया किस प्रकार से हमारा राष्ट्र तरक्की कर रहा है. और हमारे राष्ट्र की भारतीय नेवी के पास कितनी पावर है .हमारे राष्ट्र की नवी के पास कई सारे जहाज है. जो दुश्मनों को पल भर में ढेर कर सकते हैं इस प्रस्तुति में प्रमुख जहाज जैसे INS BETWA , INS TRISHUL ,INS KIRCH आदि प्रमुख जहाज के छोटे-छोटे मॉडल समाज के सामने प्रस्तुत कर गए और लोगों को यह गर्व महसूस करने का कोशिश किया गया.