128
राजधानी आबू धाबी में एक प्रमुख तेल भंडारण केंद्र के पास एक संदिग्zwj;ध ड्रोन हमले में 2 भारतीयों सहित 3 लोगों की मौत की सूचना है। मृतकों में एक पाकिस्तानी बताया गया है। हमले में 6 अन्zwj;य घायल हो गये। जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे पर 2 धमाके हुए। उधर हेती मूवमेंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।