Rajasthan Weather: राजस्थान में सोमवार की आरंभ भयंकर ठंड और घने कोहरे के साथ हुई। पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ठंड के कारण लोगों का बुरा है। कई इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है। जिसके कारण सिरहन वाली सर्दी सता रही है। अलवर, पाली, अजमेर, नागौर, जालौर, बाड़मेर समेत कई और जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शनिवार और रविवार को हुई बारिश के कारण ठंड में खासा बढ़ोत्तरी हो गया है। तीन दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को भी कई इलाकों में नजर आ रहा है।
सोमवार को कई इलाकों में हुई मामूली बारिश
राजस्थान में सोमवार को कई इलाकों में मामूली बारिश हुई। बारिश के कारण ठंड में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हो गया है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक सोमवार सुबह तक बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कई स्थान मामूली बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।
सर्द हवाओं के कारण कनकनाने वाली सर्दी बढ़ी
राजस्थान के कई इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं। इस कारण शीत दिन और अति शीत दिन दर्ज किया जा रहा है। अलवर, पाली, अजमेर, नागौर समेत कई इलाकों में घने कोहरे का प्रकोप है। बात करें निम्नतम न्यूनतम तापमान की तो सिरोही में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री, जालोर और जैसलमेर में 6.6 डिग्री, संगरिया में 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
नये पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि राजस्थान में आने दो तीन दिनों में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इस नये मौसमी तंत्र विकसित होने से मौसम में परिवर्तन दिखेगा। कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। विभाग ने उदयपुर, कोटा, जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश की आसार जताई है।