दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के अनुसार सभी 70 विधानसभा सीटों पर 05 फरवरी को मतदान होना है. वहीं चुनाव के नतीज 08 फरवरी को जारी किए जाएंगे. चुनावी नतीजे आने के बाद यह पता चलेगा कि किस पार्टी का नेता इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठेगा. इस बार खासतौर पर लोगों की नजरें द्वारका विधानसभा सीट की ओर है. इस सीट पर पिछले कई वर्षों से आम आदमी पार्टी का कब्जा है. आप पार्टी ने एक बार फिर उसी प्रत्याशी पर भरोसा जताया है, जिसको पार्टी ने पिछली बार टिकट दिया था. दिल्ली की द्वारका सीट पर आप पार्टी ने विनय मिश्रा, बीजेपी ने प्रद्युम्न सिंह राजपूत और कांग्रेस पार्टी ने आदर्श शास्त्री को टिकट दिया है.
भाजपा के प्रद्युम्न सिंह राजपूत
बता दें कि दिल्ली की द्वारका विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की भिड़न्त देखने को मिल रही है. इस सीट से चुनाव लड़ने वाले तीनों प्रत्याशी अनुभवी हैं. बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह राजपूत लगातार 6वीं बार इस सीट से अपना भाग्य आजमाने उतर रहे हैं. हालांकि इससे पहले वर्ष 2009 और 2013 में बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह राजपूत को इस सीट से जीत मिली थी. लेकिन 2013 के बाद से लगातार उनको इस सीट से हार का सामना करना पड़ रहा है.
आप प्रत्याशी विनय मिश्रा
वहीं आम आदमी पार्टी की बात करें, तो आप ने इस सीट से एक बार फिर विनय मिश्रा पर विश्वास जताया है. वर्तमान समय में विनय मिश्रा इस सीट से विधायक हैं. पहली बार में ही विनय मिश्रा ने द्वारका सीट पर जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार फिर आप प्रत्याशी विनय मिश्रा का इस सीट पर प्रदर्शन देखने लायक होगा.
कांग्रेस पार्टी के आदर्श शास्त्री
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की द्वारका सीट से आदर्श शास्त्री को टिकट दिया है. बता दें कि वर्ष 2015 में आदर्श मिश्रा आप पार्टी से विधायक बने थे. लेकिन बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ दिया था और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में आदर्श शास्त्री को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार देखना दिलचस्प होगा कि इस बार आदर्श मिश्रा का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है.
साल 2020 चुनाव का रिजल्ट
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की द्वारका सीट पर आप ने फिर कब्जा जमाया था. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने विनय मिश्रा को टिकट दिया था. तो वहीं बीजेपी ने प्रद्युम्न सिंह राजपूत को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस पार्टी ने आदर्श शास्त्री को टिकट दिया था. इस दौरान आप पार्टी के उम्मीदवार विनय मिश्रा ने 71,003 वोट पाकर जीत हासिल की. बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह राजपूत को 56,616 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस पार्टी के आदर्श शास्त्री को 6,755 वोट से ही संतोष करना पड़ा था.
साल 2015 चुनाव का रिजल्ट
बता दें कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने दिल्ली की द्वारका सीट पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में आप पार्टी ने इस सीट पर आदर्श शास्त्री को टिकट दिया था. लेकिन इस बाद आदर्श शास्त्री कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. 2015 के चुनाव में भाजपा के प्रद्युम्न सिंह राजपूत को 40,363 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस पार्टी के महाबल मिश्रा को 12,532 वोट से संतोष करना पड़ा था. वहीं आप के उम्मीदवार को 79,729 वोट मिले थे.