महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूली छात्रा के साथ हवस के मुद्दे पर देशभर में आक्रोश है। अभी तक इस घटना में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की गई। मुकदमा दर्ज नहीं होने को लेकर लोगों में गुस्सा है। वहीं, कांग्रेस पार्टी सांसद राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की है। राहुल गांधी ने बोला कि क्या FIR दर्ज कराने के लिए आंदोलन करने पड़ेंगे?’ राहुल गांधी अपने X पर लिखा। “पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार के बाद महाराष्ट्र में भी बेटियों के विरुद्ध शर्मनाक क्राइम सोचने पर विवश करते हैं कि हम एक समाज के तौर पर कहां जा रहे हैं?” उन्होंने कहा, “क्या अब FIR तक दर्ज कराने के लिए आंदोलन करने पड़ेंगे? आखिर पीड़ितों के लिए पुलिस पुलिस स्टेशन तक जाना भी इतना कठिन क्यों हो गया है?”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, “बदलापुर में दो मासूमों के साथ हुए क्राइम के बाद उनको न्याय दिलाने के लिए पहला कदम तब तक नहीं उठाया गया जब तक जनता ‘न्याय की गुहार’ करते हुए सड़क पर नहीं आ गई।” “न्याय दिलाने से अधिक कोशिश क्राइम छिपाने के लिए किया जाता है, जिसका सबसे बड़ा शिकार महिलाएं और कमज़ोर वर्ग के लोग होते हैं।“
राहुल गांधी ने आगे फिर लिखा ”FIR दर्ज नहीं होना न केवल पीड़ितों को हतोत्साहित करता है बल्कि अपराधियों का हौसला भी बढ़ाता है। सभी सरकारों, नागरिकों और सियासी दलों को गंभीर मंथन करना होगा कि समाज में स्त्रियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए क्या कदम उठाए जाएं। इन्साफ हर नागरिक का अधिकार है, उसे पुलिस और प्रशासन की ‘मर्जी का मोहताज’ नहीं बनाया जा सकता।”