कैंसर एक ऐसी रोग जिससे आज के टाइम में काफी सारे लोग परेशान हैं. कैंसर की वैक्सीन बनाने को लेकर कई सारे राष्ट्र कोशिशों में लगे हुए हैं. ऐसे में रूस को वैक्सीन बनाने में सक्सेस मिल गई है. जी हां रूस ने दावा किया है कि उसने कैंसर जैसी सीरियस रोग की वैक्सीन डेवलप कर ली है, जो कि सभी सिटिजन्स को फ्री में अवेलेवल कराई जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस की हेल्थ मिनिस्ट्री के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के हेड एंड्री काप्रिन का बोलना है कि वैक्सीन का शॉट 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही 2025 की शुरूआत से ही रूस के कैंसर पेशेंट्स को ये वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी. रिपोर्ट्स का बोलना है कि रूस ने अपनी स्वयं की mRNA वैक्सीन डेवलप कर ली है. इस बात की जानकारी रूसी हेल्थ मिनिस्ट्री के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने स्वयं दी है.
वैक्सीन के शॉट हैं रजिस्टर्ड
रूस की इस वैक्सीन का यूज कैंसर पेशेंट्स के ट्रीटमेंट के लिए किया जाएगा. इसको लेकर रूस के साइंटिस्ट्स का बोलना है कि वैक्सीन का हर शॉट पेशेंट्स के लिए रजिस्टर्ड है. यह वेस्ट में डेवलप की जा रही कैंसर वैक्सीन की तरह ही है. हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं किया गया है कि यह वैक्सीन किस स्पेसिफिक कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए यूज की जाएगी और ये कितनी इफेक्टिव है. इसके साथ ही अभी वैक्सीन का नाम भी क्लियर नहीं किया गया है.
इस वर्ष में थे सबसे अधिक केस
दुनिया भर में कैंसर के मुकदमा काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही रूस में भी कैंसर के पेशेंट्स बढ़ रहे हैं. वर्ष 2022 में रूस में सबसे अधिक कैंसर के मुकदमा रजिस्टर किए गए थे. रूस में सबसे अधिक कोलन, ब्रेस्ट और लंग्स कैंसर के पेशेंट्स हैं. कैंसर की ट्रेडिशनल वैक्सीन में रोग को रोकने के लिए वायरस का यूज किया जाता है. यह वायरस कैंसर की सेल्स से प्रोटीन का यूज करता है. इस प्रोटीन को एंटीजन कहते हैं. यही एंटीजन बॉडी में कैंसर सेल्स के विरुद्ध एंटीबॉडी डेवलप करने के लिए डिफेंस सिस्टम तैयार करती है. बता दें कि कई सारे राष्ट्र कैंसर की वैक्सीन बनाने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं.