कानपुर (इंटरनेट डेस्क). इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से चल रही जंग अब फाइनली समाप्त होने वाली है. दोनों ही गुट युध्द पर रोक लगाने के लिए मान गए हैं. युध्द रोकने को लेकर किया गया ये समझौता मिडिल ईस्ट में शांति कायम करने के लिए किया गया है. लेकिन इस निर्णय का असर गाजा में हमास के विरुद्ध चल रहे इजरायली युध्द पर नहीं पड़ेगा. क्योंकि हमास और इजरायल के बीच युध्द समाप्त होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युध्द रोकने को लेकर कई डील भी हुई हैं.
इजरायल और हिजबुल्लाह समझौते से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-
1-अमेरिका और फ्रांस की मौजूदगी में हुए युध्दविराम समझौते को इजरायली कैबिनेट ने 26 नवंबर की शाम को 10-1 के वोट से स्वीकृति दे दी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस निर्णय को गुड न्यूज बताते हुए सुबह 4 बजे युध्द विराम का घोषणा कर दिया. युध्द विराम के बाद की ये सुबह लेबनान के लोगों की जीवन की एक नयी शुरूआत होगी.
2-युध्द विराम को लेकर हुई वार्ता में हिजबुल्लाह शामिल नही था. हालांकि लेबनान की संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी हिजबुल्लाह की तरफ से इस वार्ता में शामिल हुए थे. हिजबुल्लाह एकमात्र ऐसा ग्रुप है जिसने 1990 में हुए लेबनानी युध्द में हथियार सौंपने से इंकार कर दिया था.
3-इस निर्णय के दौरान एक अधिकारी ने कहा- युध्द विराम के दौरान किसी भी तरफ से गोली नहीं चलाई जाएगी. जिस पर इजरायली पीएम ने बोला कि हिजबुल्लाह की किसी भी हरकत पर इजरायल की तरफ से जोरदार उत्तर दिया जाएगा.
4-अधिकारी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बोला कि – युध्दविराम के चलते वो गाजा और ईरानी खतरे पर ध्यान दे पाएंगे. इससे इजरायली सेना को भी समय मिल जाएगा. इस पर नेतन्याहू ने बोला कि जब हिजबुल्लाह लड़ाई से बाहर हो जाएगा तो हमास अकेला रह जाएगा. इससे हमास पर हमारा प्रेशर बढ़ जाएगा.
5-इजरायली पीएम नेतन्याहू का बोलना है कि हम हमास को समाप्त करने का काम पूरा करेंगे, हम अपने सभी बंधकों को घर लाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि गाजा अब इजरायल के लिए खतरा न बने. इसके साथ ही हम उत्तर के रहने वालों को सेफली वापस लौटाएंगे.
6-इस वार्ता में एक अधिकारी ने बोला कि युध्दविराम के हिस्से के रूप में 60 दिनों तक दक्षिण की तरफ लेबनान की सेना तैनात की जाएगी, जिससे इजरायल की लेबनान में वापसी होगी. इस समझौते के अनुसार हिजबुल्लाह को दक्षिणी सीमा से पीछे हटने और लितानी नदी की तरफ बढ़ने की भी आवश्यकता है.
7-सितंबर में बेरूत में हुए सबसे भारी इजरायली हमले के बाद युध्दविराम का घोषणा किया गया. बता दें कि बुधवार की सुबह युध्दविराम के निर्णय के 1 घंटे पहले भी इजरायली सेना ने बेरूत में हवाई हमले किए.
8-इस टाइम पूरे मिडिल ईस्ट में युध्द छिड़ा हुआ है और इसी युध्द में भिन्न-भिन्न समूहों को समर्थन देने को लेकर इजरायल और ईरान के बीच विवाद है.
9-अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बोला कि युध्दविराम का निर्णय गाजा में लड़ाई को समाप्त करने के लिए लिया गया है. इसके साथ ही अमेरिका और उसके सहयोगी इस समझौते को लागू करने के लिए सहायता करेंगे.
10-युध्दविराम के समझौते को लेकर एक अधिकारी का बोलना है कि लेबनान युध्दविराम गाजा में लड़ाई को समाप्त करने और बंधकों को छुड़ाने में अहम निर्णय साबित हो सकता है.