Benjamin Netanyahu News: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इंटरनेशनल अपराधी न्यायालय ने उनके विरुद्ध अरेस्ट वारंट जारी किया है। ICC ने आज यानी गुरुवार को युद्ध और इन्सानियत के विरुद्ध अपराधों को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जैसे ही ये समाचार सामने आई, दुनिया का ध्यान इसकी ओर गया।
इंटरनेशनल अपराधी न्यायालय (ICC) ने बेंजामिन नेतन्याहू और योव गैलेंट के विरुद्ध ये अरेस्ट वारंट उन पर लगे गंभीर आरोपों के चलते जारी किया है। नेतन्याहू और गैलेंट पर इन्सानियत के विरुद्ध अपराधों का इल्जाम लगाए हैं, जिनमें हत्या, उत्पीडन और अन्य अमानवीय कृत्यों का जिक्र किया गया है। बता दें कि इजरायल कई मौर्चों पर जंग का सामना कर रहा है।
नेतन्याहू पर क्या लगे आरोप
आरोप है कि इजरायल ने गाजा में नागरिकों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी जरूरी आपूर्ति को बैन कर दिया, जिससे बच्चों की मृत्यु हुई है और कई लोगों की हालत काफी खराब हो गई। दूसरे शब्दों में कहें तो एक तरह से उनकी जान को बचाने के लाले पड़ गए।
नेतन्याहू को लेकर न्यायालय ने क्या कहा
कोर्ट को यह मानने के उचित आधार भी मिले कि नेतन्याहू ने जानबूझकर लोगों को टारगेट किया, जिससे उनको काफी हानि उठाना पड़ा। न्यायालय ने बोला हमने आंकलन किया कि यह मानने के उचित आधार हैं कि नेतन्याहू और गैलेंट गाजा की नागरिकों जनसंख्या के विरुद्ध जानबूझकर हमलों को निर्देशित करने के युद्ध क्राइम के लिए उत्तरदायी हैं।