दाल हमारी थाली का अहम हिस्सा है, जिसे हम अपने हर समय के भोजन में खाना पसंद करते हैं। दालों में भी मूंग की दाल, ना सिर्फ स्वाद में ही बेस्ट होती हैं, बल्कि इसके सेहत के लिए बेहद फायदे है। मूंग की दाल में प्रोटीन होता है जिससें मसल्स मजबूत होते हैं, और जोड़ों के दर्द से बचाव होता है। मूंग की दाल ना सिर्फ आपका वेट कंट्रोल रखती हैं, बल्कि आपका पाचन भी दुरूस्त रखती है। मूंग चाहें साबुत हो या धुला हुआ बेहद पोषण तत्वों से भरपूर होता है। मूंग आपके ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल रखता है। मूंग एनिमिया की बीमारी को दूर करता हैं साथ ही कब्ज से भी राहत दिलाता है। आप भी बीमारियों से महफूज रहना चाहते हैं तो मूंग की दाल का सेवन करें। आइए जानते हैं कि सेहत के लिए मूंग की दाल के फायदें क्या है।
वजन कंट्रोल करती है मूंग
बढ़ते वज़न से परेशान हैं तो मूंग का सेवन करें, वज़न कंट्रोल रहेगा। हरी मूंग वजन कम करने में काफी हद तक मददगार है। मूंग के खाने से पेट भरने का अहसास होता है जिसकी वजह से मूंग वेट लॉस में काफी मददगार साबित होता है।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है मूंग
ब्लड शुगर लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से होने वाली बीमारी है। अगर बेहतर खान-पान रखा जाए तो इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है। आप ब्लड शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो मूंग की दाल का सेवन करें। इसके खाने से शरीर में इंसुलिन,ब्लड शुगर लेवल और शरीर की चर्बी कम हो सकती है, साथ ही डायबिटीज भी कंट्रोल रहती है।
हार्ट को तंदुरुस्त रखना है तो मूंग की दाल का सेवन करें
दिल की तंदुरुस्ती के लिए मूंग की दाल को अपनी डाइट में शामिल करें। इससे आपकी मांसपेशियां तंदुरुस्त रहती हैं। मूंग आसानी से पच जाता है, इसलिए यह हार्ट और हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए फायदेमंद है।
ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल
आपको भी अपना ब्लड सर्कुलन ठीक रखना है, तो मूंग की दाल को अपनी डाइट में शामिल करें। मूंग के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है। मूंग की दाल शरीर में आयरन की कमी को पूरा करती है। आयरन आपके शरीर में ब्लड सेल्स को बनाने में मददगार होता है। हरी मूंग का सेवन करने से आप एनिमिया और कमज़ोरी जैसी परेशानियां से राहत पा सकते हैं।
मूंग स्किन समस्याओं से दिलाता है निजात
मूंग की दाल में मौजूद एंटी आक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम करके स्किन को कई परेशानियों से महफूज रखते है।
कब्ज से राहत दिलाती हैं मूंग
अगर आपको को कब्ज की शिकायत रहती हैं तो मूंग की दाल का सेवन करें। मूंग में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो आपको कब्ज से राहत दिलाती है।