अधिकतर बिमारियों का इलाज हमारी किचन में ही उपलब्ध होता है। मेथी के दानों का इस्तेमाल खाने पीने की चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट में मेथी का पानी पीते हैं तो इससे आपकी सेहत को बहुत सारे फायदे हो सकते हैं।
मेथी के पानी के फायदे:
मेथी में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो सर्दी-जुकाम या वायरल इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। मेथी का पानी पीने से शरीर में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया मर जाते हैं।
मेथी के दानों में ग्लैक्टोमैनिन नाम का फाइबर मौजूद होता है जो खून के अवशोषण को कम करने में मदद करता है। जिससे ब्लड शुगर हमेशा कंट्रोल में रहता है।
अगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो रोजाना सुबह खाली पेट में मेथी के पानी का सेवन करें। ऐसा करने से पेट की जलन दूर हो जाती है और अपच या एसिडिटी की समस्या से आराम मिलता है।
किडनी स्टोन की समस्या में भी मेथी का पानी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो पथरी को गलने में अहम भूमिका निभाते हैं।