Health Tips: सर्दियों के दिनों में अक्सर ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल्स बढ़ने की परेशानी काफी आम हो जाती है। अक्सर सर्दियों के इन दिनों में लोगों को कोलेस्ट्रॉल लेवल्स और ब्लड शुगर लेवल्स बढ़ने की चिंता सताती रहती है। आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी मददगार होने वाली है जिन्हें अक्सर सर्दियों के दिनों में बढ़े हुए ब्लड शुगर या फिर बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल लेवल की परेशानी से जूझना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सेवन से सर्दियों के इन दिनों में भी आपका ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है। चलिए इन ड्रिंक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जिंजर टी
सर्दियों के दिनों में जिंजर टी या फिर अदरक की चाय का सेवन करना बहुत ही फायेमंद माना जाता है। अदरक में जिंजरोल पाया जाता है जो आपके डाइजेशन को बेहतर बनाने में सहायता करता है। इसके नियमित सेवन से आपका मेटाबोलिज्म भी बूस्ट होता है जिससे आपको अन्य रोंगों से लड़ने में सहायता मिलती है। यदि आपके ब्लड शुगर लेवल्स बढ़े हुए है तो ऐसे में भी आप इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं।
ग्रीन टी
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें ग्रीन टी में आपको भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ये आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल्स को कंट्रोल में रखने के साथ ही सूजन की परेशानी से भी आपको राहत दिला सकते हैं। ग्रीन टी में आपको कैटेचिन भी पाया जाता है जिसकी वजह से आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल भी मैनेज्ड रहता है।
मेथी का पानी
ब्लड शुगर लेवल्स को बढ़ने से रोकने में मेथी के दानों का पानी आपके लिए काफी लाभ वाला साबित हो सकता है। इसमें आपको भरपूर मात्रा में फाइबर मिल जाता है। इसके सेवन से आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल में रहता है। यदि आप इस ड्रिंक का सेवन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको रात में मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रख देना है और सुबह इसे पी लेना है।
दालचीनी की चाय
हमारे स्वास्थ्य के लिए दालचीनी काफी अधिक लाभ वाला होता है। इसमें कुछ कम्पाउंड्स पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को तो कंट्रोल में रखते ही हैं बल्कि इसके साथ ही शरीर में इन्सुलिन सेंसिटिविटी को बूस्ट करने में भी सहायता करते हैं। दालचीनी की चाय के सेवन से आपका दिल भी हेल्दी रहता है।