Benefits Of Safed Musli : हमारे देश में पारंपरिक और आयुर्वेद पद्धति से इलाज पुरातनकाल से चला आ रहा है. आज भी शिलाजीत, अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी जैसे आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर कई तरह की बीमीरियों का इलाज किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सफेद मूसली भी ऐसी ही आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के रूप में जाना जाता है. बता दें कि आयुर्वेद में इसे दुर्लभ भारतीय जड़ी बूटी माना जाता है. इसका प्रयोग कई तरह के उपचार में किया जाता है. सिर्फ आयुर्वेद ही नहीं यूनानी, होम्योपैथी और चीनी दवाओं में भी मूसली का प्रयोग किया जाता है. जानें सफेद मूसली खाने फायदों के बारे में.
सफेद मूसली : मूसली का वानस्पतिक नाम क्लोरोफाइटम बोरीविलियेनम (Chlorophytum Borivilianum) है. यह शतावरी परिवार से संबंधित है. आयुर्वेद में दो तरह की मूसली का वर्णन है. सफेद मूसली और काली मूसली. इन दोनों का इस्तेमाल रोगों के उपचार में किया जाता है.
मूसली फाइबर और प्रोटीन युक्त नाश्ता का अच्छा ऑप्शन भी है. जानें सफेद मूसली खाने के फायदे
वजन बढ़ाने में मददगार : सफेद मूसली में बहुत तरह के हेल्दी न्यूट्रीएंट होते हैं जो शरीर के लिए सेहतमंद होते हैं. इसके सेवन से कई तरह के विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं. इससे कम वजन वाले लोगों को पोषण मिलता है. इसके सेवन से वजन बढ़ाया जा सकता है. अगर आप भी वजन बढ़ाने और मांसपेशियों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो रोजाना सोने से पहले एक चम्मच सफेद मूसली पाउडर का सेवन दूध के साथ कर सकते हैं.
एंग्जाइटी और डिप्रेशन कंट्रोल करने में मददगार : सफेद मूसली में एडाप्टोजेन या तनाव-रोधी गुण होते हैं. विभिन्न मानसिक बीमारियों या परेशानियों जैसे डिप्रेशन (Depression), डिमेंशिया (Dementia) आदि को दूर करने में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है. शरीर में वात और पित्त दोषों को भी ठीक करने में मददगार है. यह एंग्जाइटी, बेचैनी, ठंडे हाथ और पैर जैसी समस्याओं में भी फायदेमंद है.
डायबिटीज को नियंत्रित रखने में मददगार : सफेद मूसली के सेवन से इंसुलिन के उत्पादन में मदद करने वाले सेल काफी एक्टिव हो जाते हैं. यह ग्लूकोज में स्टार्च के टूटने को कम करने में भी मदद करती है, जिससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद : मूसली का शक्तिशाली फॉर्मूलेशन स्टेमिना और इम्यूनिटी का लेवल बढ़ाने में मदद करता है.
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद: सफेद मूसली का सेवन दिल को दुरुस्त करता है और डाइजेशन बूस्ट करने में भी मददगार है. इससे आर्थराइटिस समेत कई समस्याओं को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी भी चीज का सेवन बिना अपने एक्सपर्ट की सलाह लिए न करें.