सोशल मीडिया पर पीछले कुछ दिनों से एक वीडियो बड़ा जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है जिसका टाइटल है #PawriHoRahiHai। इस वीडियो पर न जाने कितने मीम्स और फनी वीडियोज़ बन चुके हैं। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई इस वीडियो का दीवाने हो चुका है। यही वजह है कि जिसे देखो वो इस वीडियो को अपने अंदाज़ में शूट कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहा है। शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, टीवी एक्ट्रेस पवित्र पूनिया समेत कई स्टार्स इस ट्रेंड को फॉलो कर चुके हैं तो अब बारी है बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की।
शिल्पा इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम पर काफी सारी फोटोज़ भी शेयर की हैं। वहीं शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने भी मालदीव्स से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो अपनी पत्नी और दो दोस्ते के साथ ‘Pawri’ करते नज़र आ रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि राज कुंद्रा ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठे हैं, तभी वो वीडियो में कहते हैं, ‘ये हमारा ब्रेकफास्ट है, ये हमारा व्यू है, और ये हमारी पार्टी हो रही है’। वैसे राज कुंद्रा ने ऐसा कुछ फनी पहली बार नहीं किया वो कई मौकों पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ फनी शेयर कर देते हैं।
क्या है Pawri Video?
एक पाकिस्तानी लड़की ने शूट किया था जिसका नाम है Dananeer Mobeen। Dananeer Mobeen ने जब ये वीडियो अपने सोशल मीडिया हैडंल पर शेयर किया होगा तब उन्हें भी ये अंदाज़ा नहीं होगा कि ये इतना जबरदस्त वायरल हो जाएगा। इस वीडियो में दिख रहा है कि Dananeer पहले अपनी कार की तरफ इशारा कर के बताती हैं कि ये हमारी कार है, फिर अपने दोस्तों को दिखाती हैं और कहती हैं कि ये हम हैं और ये हमारी पार्टी हो रही है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। ख़ासतौर पर Dananeer ने जिस तरह से ‘पार्टी’ शब्द का इस्तेमाल किया है वो ‘Pawri’ के रूप में काफी चर्चा में आ गया है।