नई दिल्ली: कोविड-19 वायरस की वजह से देश की हालत से बद से बदत्तर होती जा रही है. कोविड-19 बड़ी ही तेजी से फैलता जा रहा है. महज 24 घंटे में 3 लाख लोग कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. वहीं हॉस्पिटल ों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में आम से लेकर खास तक सभी इन हालतों को देखते हुए बहुत ज्यादा चिंतित हैं और हालत जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे इसके लिए भगवान से दुआ कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने भी एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह भगवान का शुक्रिया अदा करती हुईं दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर मलाइका का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
मलाइका अरोड़ा का इंस्टाग्राम पर पोस्ट
अदाकारा मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने फैंस को गुड मॉर्निंग विश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा गया है कि “डियर भगवान आज की प्रातः काल उठना आपकी तरफ एक खूबसूरत देन है. कृपा करके प्यार की शिल्ड लगा दो, जिससे हमारा परिवार, समाज, हमारा देश और बाकी सभी इसमें कवर हो जाए. हम सभी को इस प्यार की शिल्ड में कवर कर और हमें सुरक्षा प्रदान करो. अमीन.” पोस्ट को शेयर करते हुए मलाइका ने दोनों हाथ जोड़ने का इमोजी बनाया है.
बढ़ते जा रहे हैं कोविड-19 के मामले
बीते दिन यानी कि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 24638 मुद्दे आए हैं. वहीं दिल्ली स्वास्थ्य विभाग रात के करीब साढ़े 10 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 249 मरीजों की मृत्यु हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि शहर में अब तर 9,30,179 लोग महामारी से संक्रमित हैं और 12,887 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. साथ ही शहर के कई हॉस्पिटल ों ने मंगलवार और बुधवार को ऑक्सीजन की कमी की कम्पलेन की. इसके बाद केन्द्र सरकार ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है.
लोगों को फिट रहना का बताती हैं मंत्रा
वैसे को मलाइका अपनी ग्लैमरस और फिट बॉडी के जानी जाती हैं. 47 वर्ष की मलाइका आज भी पूरी तरह से फिट हैं. अक्सर उन्हें अपने फैंस को भी हेल्थ टिप्स देते हुए देखा गया है. साथ ही मलाइका योगा करते हुए भी कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. जिसे देख उनके फैंस उनसे बहुत ज्यादा इम्प्रेस होते हुए दिखाई रहे हैें. बताया जाता है कि मुंबई में मलाइका का एक योगा स्टूडियो है. जिसमें कई सेलेब्स योगा सिखाने आते हैं.