‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं गीता सिंह गौर (Geeta Singh Gaur) शो की तीसरी करोड़पति बन चुकी हैं. 7 करोड़ के प्रश्न का उत्तर नहीं पता होने की वजह से उन्होंने इस गेम से क्विट कर लिया. गीता को इस जीत की रकम के अतिरिक्त हुंडई की तरफ से बहुत बढ़िया कार भी गिफ्ट में मिला है. आइए बताते हैं वह प्रश्न जिसका उत्तर यदि गीता दे देतीं तो इस शो से ले जातीं 7 करोड़ रुपये.
ऐसा मौका बहुत कम आता है जब खिलाड़ी 7 करोड़ के प्रश्न तक पहुंचते हों. इस बार कुछ ऐसा ही था और शो की खिलाड़ी के साथ वहां उपस्थित दर्शकों और शो देखने वाले फैन्स की भी धड़कनें तेज हो रही थीं. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर अमिताभ 7 करोड़ रुपये के लिए कौन सा प्रश्न उनके सामने रखने वाले हैं. गीता सिंह गौर से अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ रुपये के लिए यह प्रश्न पूछ था.
सवाल:
इनमें से कौन सा एक नाम अकबर के उन तीनों पोतों के नामों में से नहीं है जिन्हे जेशुईट पादरियों को सौंपने के बाद इसे बना दिया गया था?
जवाब: A. डॉन फेलिपे
B. डॉन हरिके
C. डॉन कार्लोस
D. डॉन फ्रांसिस्को
इस प्रश्न का ठीक उत्तर था- डॉन फ्रांसिस्को
दरअसल गीता को इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए किसी लाइफलाइन का भी इस्तेमाल नहीं करना था और वह गलत उत्तर देतीं तो जीती हुई रकम 3 लाख 20 हजार पर पहुंच जाती. इसके बाद गीता ने क्विट करने का निर्णय लिया.
गीता ने इस शो के दौरान अपना किस्सा अमिताभ बच्चन के साथ शेयर किया. उन्होंने बताया कि उनकी पूरी जीवन बच्चों की परवरिश में निकल गई, लेकिन दूसरी इनिंग वह स्वयं के लिए जीने की ख्वाहिश रखती हैं. गीता गौर की मात्र 19 वर्ष की आयु में विवाह हो गई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी जीवन बच्चों को पालने में गुजार दी.