सनी देओल, बॉबी देओल हाल ही में अपनी दोनों बहने ईशा और अहाना देओल के साथ नजर आए। दरअसल, ईशा ने हाल ही में भाई सनी देओल की फिल्म गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसमे दोनों भाई आए थे। सभी को साथ में देखकर फैंस काफी खुश हुए थे। अब इस पर हेमा मालिनी का रिएक्शन आया है। हेमा ने भाई-बहनों के बीच के संबंध के बारे में बताया। हेमा मे सभी के संबंध के बारे में खुलकर कहा जिससे फैंस अनजान थे।
कुछ नया नहीं
हेमा ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, ‘मैं काफी खुश हूं, लेकिन मेरे लिए ये सब नया नहीं है क्योंकि ये सब तो आम है। कई बार वे घर आते हैं और हम ये सब कहीं भी पब्लिश नहीं करवाते। हम उनमे से नहीं हैं जो फोटोज क्लिक करें और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर करें। हम उन परिवार में से नहीं हैं।’
हम हेशा से साथ हैं
हेमा ने आगे कहा, ‘हम सब साथ हैं, हमेशा से साथ हैं। कोई भी परेशानी आती है तो हम साथ में होते हैं। तो अब प्रेस के सामने ये बात आई तो अच्छा है। वो खुश हैं और मैं भी खुश हूं।’ वैसे फैंस सभी को साथ में देखकर काफी खुश हैं और आशा कर रहे हैं कि जल्द ही पब्लिक में सभी साथ में नजर आएं।
हेमा ने देखी गदर 2
कुछ दिनों पहले ही हेमा मालिनी फिल्म गदर 2 देखने गई थीं। फिल्म देखने के बाद हेमा ने सनी और फिल्म की प्रशंसा की थी। उन्होंने बोला था, ‘बहुत ही दिलचस्प फिल्म है, जैसे कि आशा थी वैसा ही था। ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के उस जमाने की फिल्म है। उस दौर को लेकर आए हैं अनिल शर्मा जी। बहुत अच्छा डायरेक्शन किया।’
सनी को लेकर क्या बोलीं
वहीं सनी की प्रशंसा करते हुए हेमा ने बोला था, सनी ने काफी अच्छा काम किया। उत्कर्ष शर्मा और जो नयी लड़की है वो भी बहुत अच्छी है। ये फिल्म देखकर एक दम देश के प्रति जो रेट होने चाहिए वो जग जाते हैं। मुसलमान के प्रति जो भाई-चारा होना चाहिए वो विष्य भी दिखाया है।