सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर अक्सर वायरल रहने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हाल ही में BIGG BOSS 18 के ग्रांड प्रीमियर एपिसोड में शामिल हुए थे. BIGG BOSS के सेट से अनिरुद्धाचार्य महाराज के कई वीडियो भी खूब वायरल रहे थे. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अनिरुद्धाचार्य महाराज को इस शो में शामिल होने पर आलोचना की थी. अब इसको लेकर स्वयं अनिरुद्धाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस प्रतिक्रिया का भी वीडियो वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं अनिरुद्धाचार्य ने पब्लिक से माफी भी मांगी है.
क्यों BIGG BOSS गए थे महाराज?
अनिरिद्धाचार्य महाराज ने बोला कि ‘मैं मरते दम तक सनातन की बात करूंगा. मैं BIGG BOSS का कंटेस्टेंट नहीं था. उन्होंने मुझे बुलाया था लेकिन मैंने इंकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने मुझे ग्रांड प्रीमियर पर 2 घंटे के लिए बुलाया था. BIGG BOSS के घर में जो भी जाता है उसे 3 महीने तक वहीं रहना पड़ता है. लेकिन मैं तो यहां आपको कथा सुना रहा हूं. मैं बस वहां सनातन की बात करने गया था.‘
बिग बॉस के ग्रांड प्रीमियर एपिसोड में शामिल हुए थे अनिरुद्धाचार्य
बता दें कि अनुरुद्धाचार्य अपने बयानों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. BIGG BOSS के 18वें सीजन की आरंभ भी बीते 6 अक्तूबर को हो गई है. इस शो के पहले दिन अनिरुद्धाचार्य को बतौर मेहमान बुलाया गया था. यहां अनिरुद्धाचार्य ने पहले दिन BIGG BOSS के कंटेस्टेंट्स को आर्शीवाद दिया था. यहां अनिरुद्धाचार्य ने शो के कंटेस्टेंट्स से वार्ता की थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही थी.
कौन हैं अनिरुद्धाचार्य?
अनिरुद्धाचार्य एक भागवत कथावाचक हैं और मथुरा में रहते हैं. अनिरुद्धाचार्य का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था. यहां 8वीं कक्षा तक विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद अनिरुद्धाचार्य मथुरा चले गए और धार्मिक शिक्षा हासिल करने लगे. यहीं से धार्मिक ग्रन्थों में रुचि बढ़ी और कथावाचक महाराज बन गए. बीते 5 वर्ष में अनिरुद्धाचार्य के कथा के प्रसंग और भक्तों से वार्ता के वीडियो खूब वायरल होने लगे. इसके बाद अनिरुद्धाचार्य भी सोशल मीडिया स्टार बन गए.